-
Advertisement
हिमाचल: बिलासपुर के बंदला में बनेगा हैलीपोर्ट, प्रशासन ने 10 बीघा भूमि का किया चयन
बिलासपुर। हिमाचल के बिलासपुर जिला के बंदला (Bandla) में हेलीपोर्ट (Heliport) निर्माण की कवायद शुरू हो गई है। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के आदेश पर बंदला के समीप चनालग में शुक्रवार को सदर उपमण्डलाधिकारी रामेश्वर दास सहित राजस्व अधिकारियों ने हेलीपोर्ट के निर्माण के लिए 10 बीघा भूमि चिन्हित (selected the Land) करने के लिए उपयुक्त स्थान का निरिक्षण किया। यह जानकारी डीसी बिलासपुर पंकज राय (DC Bilaspur Pankaj Rai) ने दी। उन्होंने बताया कि दिल्ली रवाना होने से पहले सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) ने सभी जिले के उपायुक्तों को प्रत्येक जिला में हेलीपोर्ट बनाने को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए हैं। सरकार के आदेशों पर बिलासपुर प्रशासन ने भी तुरंत इस दिशा में कार्य शुरू किया और हेलीपोर्ट के लिए जगह चिन्हित किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें:एक्शन मोड़ में सुक्खू: लाहुल स्पीति में 3 हेलीपोर्ट बनाने का किया ऐलान
उन्होंने बताया कि बंदला के समीप चनालग में स्थान चिन्हित किया जा रहा है और प्रस्तावित हेलीपोर्ट को लेकर प्रपोजल जल्द सरकार को भेजा जाएगा। ऐसे में माना जा रहा है कि सरकार की स्वीकृति मिलते ही जल्द यहां हेलीपोर्ट का निर्माण किया जा सकता है। यदि यहां हेलीपोर्ट का निर्माण होता हैए तो इससे जिलावासियों और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। बता दें कि हेलीपोर्ट वह जगह होती है जहां एक से अधिक हैलिकॉप्टर एक साथ उतर सकते हैं। चनालग में वन भूमि होने की स्थिति में इस हेलीपोर्ट का निर्माण (Construction of Heliport) जिला स्तर पर ही किए जाने की योजना है। प्रशासन की मानें तो चनालग में हेलीपोर्ट के लिए एक बेहतर स्थान हैं। यदि यहां हेलीपोर्ट का निर्माण किया जाता है तो बिलासपुर (Bilaspur) जिला के निवासियों को इससे काफी लाभ होगा। सुविधा मिलने से पर्यटक भी हेलीकॉप्टर के माध्यम से आसानी से यहां पहुंच सकेंगे। इससे जिला में पर्यटक को काफी बढ़ावा मिलेगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group

