-
Advertisement
एयरपोर्ट की तर्ज पर बनेगा हेलिपोर्ट, मंडी हवाई अड्डे की डीपीआर बनाने के भी निर्देश
मंडी। भारत सरकार के नागर विमानन मंत्रालय( Ministry of Civil Aviation) ने बल्ह में प्रस्तावित ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट की डीपीआर ( DPR) बनाने को हरी झंडी दे दी है और इसे जल्द से जल्द बनाने के निर्देश मंडी जिला प्रशासन(Mandi District Administratio) को दे दिए हैं। आज से नागर विमानन मंत्रालय की दो सदसीय टीम हिमाचल प्रदेश के दौरे पर आई है। इस टीम में नागर विमानन मंत्रालय के सचिव प्रदीप सिंह खरोला और संयुक्त सचिव उषा पाढे शामिल हैं। इनके साथ हिमाचल सरकार के वरिष्ठ अधिकारी देवेश कुमार भी विशेष रूप से मौजूद हैं। सबसे पहले यह टीम हेलिकॉप्टर के माध्यम से मंडी शहर के साथ लगते कांगनीधार हेलिपैड पर पहुंची। यहां उन्होंने हेलिपैड के निर्माण कार्य का जायजा लिया और बल्ह में प्रस्तावित एयरपोर्ट के बारे में भी सारी जानकारी ली।
यह भी पढ़ें :नागर विमानन मंत्रालय की टीम आ रही हिमाचल, हेलीपैडों का करेगी निरीक्षण
मीडिया कर्मियों से बातचीत में डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर( DC Mandi Rigved Thakur) ने बताया कि केंद्रीय टीम ने प्रस्तावित एयरपोर्ट की डीपीआर और टर्मिनल बिल्डिंग की लोकेशन जल्द से जल्द फाईनल करने के निर्देश दिए हैं। वहीं केंद्रीय टीम ने कांगनीधार हेलिपैड को एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित करने के निर्देश भी दिए हैं। डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि केंद्रीय टीम हेलिपोर्ट को एयरपोर्ट की तर्ज पर बनाना चाहती है और बाद में इसे नागर विमानन मंत्रालय द्वारा उड़ान योजना के लिए इस्तेमाल भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मंडी के हैलिपोर्ट में टर्मिनल बिल्डिंग बनाई जाएगी और यहां पर सुरक्षा के वे सभी मापदंड तय किए जाएंगे जो एयरपोर्ट पर होते हैं ताकि लोगों को बेहतरीन सेवाएं दी जा सके। इस मौके पर मंडी जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।