-
Advertisement
खुशखबरीः इस तकनीक से गांव-गांव में पहुंचेगा हाई स्पीड इंटरनेट
मोदी सरकार (Modi Govt.) ने दुनिया की सबसे बड़ी ग्रामीण ब्रॉडबैंड कनेक्शन प्रोजेक्ट भारतनेट (Bharatnet Project) को नया रूप देने की तैयारी कर ली है। इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत पहाड़ी इलाकों को हाई स्पीड इंटरनेट से जोड़ने के लिए सेटेलाइट (Satellite) कनेक्टिविटी टेक्नोलॉजी, फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस और फाइबर लाइन का इस्तेमाल किया जाएगा। सरकार हर गांव को इंटरनेट (Internet) के जरिए जोड़ना चाहती है। इस 1.4 लाख करोड़ रु. के प्रोजेक्ट को अब सेटेलाइट का सहारा मिलेगा। इस प्रोजेक्ट से लाखों लोगों को रोजगार मिलने की भी उम्मीद है।
1.64 लाख गांवों में इंटरनेट पहुंचा
सूत्रों की माने तो, दूरदराज पहाड़ी इलाकों में आने वाली 10 प्रतिशत ग्राम पंचायतों (Panchayat) को सेटेलाइट कनेक्टिविटी के साथ जोड़ा जाएगा। यहीं नहीं प्राइवेट कंपनियों के साथ ही बीएसएनएल को भी सेटेलाइट कम्युनिकेशन कंपनियों के साथ हाथ मिलाने की मंजूरी मिल जाएगी। इस प्रोजेक्ट को बीएसएनएल संभाल रही है जो अगले महीने तक टेंडर निकाल सकती है। कंपनी की कोशिश है की काम अगले साल मार्च या अप्रैल से शुरू हो जाए। इस प्रोजेक्ट के फेज 1 और 2 में देश के 1.64 लाख गांवों में इंटरनेट पहुंचा दिया गया था।
यह भी पढ़े:अग्निवीरों के लिए बड़ी खबरः रेगुलर सैनिक की तरह होगा क्राइटेरिया; सेना का पॉलिसी में बदलाव