- Advertisement -
शिमला। हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा अधिकारी संघ (हिप्रप्रसे) के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के प्रतिनिधिमंडल ने अध्यक्ष हरबंस सिंह ब्रसकोन के नेतृत्व में सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) से भेंट की। यह एक शिष्टाचार भेंट थी। सीएम ने संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि प्रशासनिक सेवा अधिकारी राज्य सरकार की नीतियों और कार्यक्रमों को कुशलतापूर्वक कार्यान्वित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों से समर्पण के साथ कार्य करने को कहा, ताकि सरकार की योजनाओं और कार्यक्रमों को प्रभावी तरीके से कार्यान्वित किया जाए और अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सकें। हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा अधिकारी संघ (Himachal Administrative Service Officers Association) के उपाध्यक्ष सुनील शर्मा, महासचिव विवेक चंदेल, संयुक्त सचिव हेमिस नेगी, कोषाध्यक्ष विकास सूद, प्रेस सचिव भूपेंद्र अत्री व अन्य सदस्य भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
- Advertisement -