-
Advertisement
कृषि मंत्री के बेटे Neeraj Bharti का तल्ख पोस्ट, अफसरों की मंशा उजागर करने की चेतावनी, भूमिका पर उठाए सवाल
Neeraj Bharti : हिमाचल विधानसभा का शीतकालीन सत्र कांगड़ा के तपोवन धर्मशाला में चल रहा है, ऐसे में सुक्खू सरकार में कृषि मंत्री चंद्र कुमार के बेटे नीरज भारती एक बार फिर मुखर हुए हैं। नीरज का एक सोशल मीडिया पोस्ट एक बार फिर चर्चा में है। पूर्व विधायक नीरज ने अपने फेसबुक पर किसी का नाम लिए बगैर मित्रों व उनके द्वारा नियुक्त अधिकारियों पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा- जल्द ऐसे अधिकारियों की भूमिका व मंशा को उजागर करेंगे। मंत्री पुत्र का यह पोस्ट सीधे तौर पर राज्य सरकार से जोड़कर देखा जा रहा है।

नीरज भारती पांच महीने पहले भी अपने मंत्री पिता चंद्र कुमार के खिलाफ मोर्चा खोल चुके हैं। तब उन्होंने भाजपाइयों की ट्रांसफर रद्द नहीं करने पर पिता और सरकार के खिलाफ ही मोर्चा खोलने की धमकी दी थी।
हिमाचल विधानसभा का शीतकालीन सत्र कांगड़ा के तपोवन धर्मशाला में चल रहा है, ऐसे में सुक्खू सरकार में कृषि मंत्री चंद्र कुमार के बेटे नीरज भारती एक बार फिर मुखर हुए हैं।@SukhuSukhvinder @AjayMaken @RahulGandhi @kharge @INCIndia @priyankagandhi @Agnihotriinc @virbhadrasingh pic.twitter.com/PSA6Y5sSmW
— Himachal Abhi Abhi (@himachal_abhi) December 2, 2025
-रविंद्र चौधरी
हिमाचल अभी अभी की सभी खबरों के पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
