-
Advertisement
फतेहपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए BJP ने इन तीन नेताओं को सौंपी अहम जिम्मेदारी
शिमला। हिमाचल के कांगड़ा जिला की फतेहपुर विधानसभा उपचुनाव (Fatehpur by-election) को देखते हुए हिमाचल बीजेपी ( Himachal BJP)एक्शन मोड में है। प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सुरेश कश्यप( State BJP President Suresh Kashyap) ने फतेहपुर विधान सभा के उपचुनाव के लिए वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती को समन्वयक( Satpal Singh Satti as Coordinator), उद्योग एवं परिवहन मंत्री बिक्रम ठाकुर को प्रभारी( Bikram Thakur in charge) तथा वनमंत्री राकेश पठानिया को सह प्रभारी( Rakesh Pathania is in-charge) का दायित्व सौंपा गया है। उन्होंने कहा कि सभी नेता बेहतर प्रबंधक एवं कुशल रणनीतिकार है और निश्चिततौर से इन चुनावों में इनके अनुभवों का लाभ पार्टी को मिलेगा।
यह भी पढ़ें: सीएम जयराम बोले,फतेहपुर सीट Congress से जीतने का करेंगे प्रयास
बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी फतेहपुर विधानसभा उप चुनाव सहित 4 नगर निगमों, 6 नगर पंचायतों एवं पूर्व में जिन ब्लॉकों में प्रधानों के चुनाव नहीं हुए थे, उन ब्लॉकों के पंचायत प्रधान चुनावों में जीत दर्ज करेगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान जयराम सरकार प्रदेश में बेहतरीन विकासात्मक कार्य कर रही है और प्रदेश का प्रत्येक वर्ग जयराम सरकार के कार्यकाल से बेहद खुश एवं उत्साहित है। सुरेश कश्यप ने कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ता इन चुनावों के लिए पूरी तरह से तैयार है।