-
Advertisement
सुक्खू सरकार ने लिया प्रतिमाह औसतन 1000 करोड़ का लोन: बिंदल
शिमला। हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने CM सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार पर शनिवार को निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में विकास (Development Work) का काम तो हुआ नहीं, लेकिन सरकार बीते 10 महीने में 10 हजार करोड़ से ज्यादा का लोन (Loan) ले चुकी है। उन्होंने हिमाचल बीजेपी के मीडिया प्रभारी करण नंदा की आरटीआई (RTI) का हवाला देते हुए कहा कि यही स्पीड रही तो सरकार पांच साल के कार्यकाल, यानी 60 महीने में राज्य को 60 हजार करोड़ के कर्ज में डुबो देगी।
डॉ. राजीव बिंदल ने आरटीआई से मिले आंकड़े देते हुए कहा कि सरकार ने दिसंबर 2022 से लेकर अब तक 10,300 करोड़ रुपए का लोन ले लिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लगातार लोन का बोझ (Debt Burden) बढ़ता ही चला जा रहा है। सत्ता में आने से पहले कांग्रेस ने जनता को झूठी गारंटी दी, लेकिन अब इन गारंटी को पूरा नहीं किया जा रहा है। आज जनता पूछ रही है कि आखिर कब तक यह गारंटी (Guarantees) पूरी होगी। अगर सरकार अपनी गारंटियां पूरी करती है तो 5 साल में सरकार को 1 लाख करोड़ से ज्यादा का लोन लेना पड़ जाएगा।