-
Advertisement
लोकसभा चुनाव- 2024 की तैयारी में जुटी हिमाचल बीजेपी
ऊना। हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों के बाद अब बीजेपी ने 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों के लिए कमर कस ली है, जिसके चलते बीजेपी द्वारा पार्टी को मजबूत करने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यशालाओं और कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी के तहत बीजेपी के आईटी सैल द्वारा आज ऊना जिला मुख्यालय स्थित पार्टी के जिला कार्यालय में विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। डाटा के प्रबंधन और उपयोग विषय पर आयोजित इस कार्यशाला का शुभारंभ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप द्वारा किया गया।
यह भी पढ़ें- हिमाचल में कांग्रेस सरकार 23 दिन बाद भी तय नहीं कर पाई मंत्रियों के नाम
इस कार्यशाला में मुख्य रूप से तीन सत्र आयोजित किये गए और प्रत्येक सत्र में अलग अलग नेताओं ने बतौर मुख्य वक्ता शिरकत की। जिसमें राज्यसभा सांसद सिकंदर कुमार और विधायक सतपाल सत्ती ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को केंद्र सरकार की योजना के लाभार्थियों और पार्टी सदस्यों के डाटा के प्रबंधन और उनके उपयोग पर जरूरी टिप्स दिए। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि डाटा के प्रबंधन और उपयोग को लेकर कार्यशाला आयोजित की गई ताकि आने वाले लोकसभा चुनावों के मद्देनजर इस डाटा का सही से उपयोग हो सके। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं द्वारा करीब 22 लाख लोगों को लाभान्वित किया गया है।