- Advertisement -
ऊना। बिना अध्यक्ष के चल रही हिमाचल बीजेपी (Himachal BJP)के नेता सतपाल सत्ती (Satpal Satti)ने कांग्रेस को नेता और नेतृत्वविहीन पार्टी करार देते हुए कहा है कि जल्द ही पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष और मंत्रियों (State president and ministers) की ताजपोशी होने की उम्मीद जताई है। पार्टी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सत्ती ने कांग्रेस (Congress)की लंच और डिनर डिप्लोमेसी पर टिप्पणी करते हुए कहा कि पूरे देश में कांग्रेस टूटने की कगार पर पहुंच चुकी है।
वहीं, सत्ती ने कहा कि हिमाचल में सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur)के नेतृत्व में सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है और कोरोनाकाल में खुद सीएम जयराम ने मोर्चा संभाला जिसकी सभी ओर प्रशंसा हुई है। सत्ती ने जल्द ही मंत्रिमंडल के विस्तार और बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष की ताजपोशी की उम्मीद जताई है। सत्ती ने ये बातें आज ऊना (Una) में मुख्यमंत्री राहत कोष के तहत चैक वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करने के बाद कहीं। इस दौरान 27 लोगों को 14 लाख रूपए राशि के चैक वितरित किए गए। सत्ती ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार इस कोरोनाकाल के दौरान भी गरीब तक सहायता पहुंचाने का कार्य कर रही है।
- Advertisement -