-
Advertisement
![jairamthakur](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2025/02/jairamthakur-2.jpg)
BJP नेताओं की Delhi सक्रियता ने Himachal Govt की रोकी सांसे-हलचल हुई तेज
Himachal Politics : नई दिल्ली। हिमाचल कहने को तो छोटा जैसा पहाड़ी प्रदेश है,लेकिन सियासत के हिसाब से चर्चा का केंद्र हैं। बीत गए दो साल से ज्यादा का वक्त गुजर चुका है,कांग्रेस की सरकार बनने के बाद से लाइमलाइट में कुछ ज्यादा ही है। दिल्ली में मोदी की सरकार है तो हिमाचल में सुक्खू की। गाडी पटरी पर बैठी ही नहीं। बस आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला रहता है। आर्थिक हालत हिमाचल की ये है कि सैलरी व पेंशन तक देने के लिए जुगाड़ से काम चलाना पड़ता है। हिमाचल बीजेपी के नेता दिल्ली जाते हैं तो सुक्खू सरकार कांप जाती है। फिर शुरू होता है वाकयुद्व। बीते कल हिमाचल में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के अलावा बीजेपी विधायक सुधीर शर्मा व आशीष शर्मा गृह मंत्री अमित शाह से मिल लिए हैं। हलचल मचने ही वाली है। बीजेपी की अंदरूनी हलचल तो तेज है ही,साथ ही सुक्खू सरकारें की सांसे थम रही हैं। ना जाने अब हिमाचल पर क्या आफत आने वाली है। खैर अब मुद्दे की बात करते हैं।
अमित शाह को दी गई फीडबैक
हिमाचल में बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष पद का फैसला होना है। इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह से नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, विधायक सुधीर शर्मा और आशीष शर्मा ने मुलाकात की। अध्यक्ष पद पर निर्णय होने से पहले इन्होंने शाह से अलग-अलग मुलाकात की। इन नेताओं ने हिमाचल प्रदेश (Politics Of Himachal Pradesh)के राजनीतिक हालात पर भी चर्चा की। जयराम ने नई दिल्ली में अमित शाह से भेंट कर उन्हें दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत पर भी बधाई दी। हालांकि इस भेंट को शिष्टाचार भेंट बताया गया, मगर दोनों ने इस मौके पर हिमाचल के राजनीतिक हालात पर भी चर्चा की। जयराम ठाकुर की ये मुलाकात उस वक्त हुई है जब हिमाचल प्रदेश में बीजेपी को नया अध्यक्ष मिलना है। इसी वक्त पर जयराम के अलावा धर्मशाला से बीजेपी विधायक (Sudhir Sharma) सुधीर शर्मा और हमीरपुर से बीजेपी विधायक आशीष शर्मा (Ashish Sharma) ने भी शाह से भेंट की। तीनों नेताओं की शाह से मुलाकात की सियासी गलियारों में चर्चा रही कि दिल्ली में कुछ जरूर पक रहा है, जिसका असर आगामी दिनों में हिमाचल की राजनीति में देखने को मिल सकता है।
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष भी चुना जाना है
आगामी दिनों में बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष के चुनाव होने हैं तो स्वाभाविक रूप से इसे इस चुनाव से जोड़कर भी देखा जा रहा है। इससे पहले बीते माह जयराम ठाकुर की पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात ने प्रदेश बीजेपी में हलचल पैदा की थी। जयराम ठाकुर की पीएम मोदी (PM Modi) के बाद अब अमित शाह से इस मुलाकात के मायने बीजेपी संगठनात्मक तौर पर बड़े हैं। बताया जा रहा है कि मुलाकात के दौरान जयराम ने प्रदेश की संगठनात्मक गतिविधियों की जानकारी दी। जयराम ठाकुर ने हिमाचल में पार्टी अध्यक्ष के लिए दो नाम सुझाए हैं। इनमें कांगड़ा से सांसद डॉ राजीव भारद्वाज व राज्यसभा सदस्य डॉ सिकंदर कुमार के नाम बताए जा रहे हैं। हालांकि फैसला हाईकमान को करना है। लेकिन पीएम मोदी के बाद अमित शाह से जयराम की मुलाकात ने हिमाचल बीजेपी (Himachal BJP) का सियासी पारा गरमा दिया है। इससे पहले जयराम ठाकुर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) से भी मिल चुके हैं। अब देखना होगा कि जयराम ठाकुर की ये मुलाकात क्या रंग दिखाती है।
हिमाचल के हालात खराब
दूसरी तरफ सुक्खू सरकार को लगता है कि जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) दिल्ली जाकर पहले पीएम नरेंद्र मोदी से अब गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से मिलकर हिमाचल को मिलने वाली किसी भी तरह की आर्थिक मदद को रूकवाने का काम कर आए हैं। सीएम ऑफिस (CM Office) की तरफ से इस तरह के आरोप कई बार लगाए जा चुके है। अब फिर से यही रोना रोया जाएगा। ये सच है कि हिमाचल सरकार को आर्थिक मोर्चे पर बेहद मुश्किलों का सामना करना पड रहा है। अगर केंद्र से मदद नहीं मिली तो सरकार की गाडी खींच पाना मुश्किल ही नहीं असंभव काम लग रहा है।
-पंकज शर्मा