-
Advertisement
Himachal | BJP | Politics |
कांग्रेस के बागियों ने बीजेपी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। एक महीने के मान.मनौव्वल के बाद भी मंडल अध्यक्षों पर सहमति नहीं बन पाई है। संगठनात्मक चुनाव के मामले में पीछे रह गए मंडलों में 11 में से ज्यादातर इन्हीं के हलकों के हैं। कांग्रेस के पूर्व विधायकों में गगरेट में चैतन्य शर्माए कुटलैहड़ से देवेंद्र कुमार भुट्टो और सुजानपुर से राजेंद्र राणा ने बीजेपी के टिकट पर उपचुनाव लड़ाए लेकिन वे हार गए थे। बड़सर से बीजेपी के पूर्व विधायक इंद्रदत्त लखनपाल कांग्रेस का टिकट लेकर दोबारा विधायक बने ।हमीरपुर से निर्दलीय विधायक रहे आशीष शर्मा ने बीजेपी का टिकट लिया और वह भी पार्टी बदलकर विधायक बन गए। देहरा से निर्दलीय विधायक होशियार सिंह बीजेपी से टिकट लेकर उपचुनाव हार गए।