-
Advertisement
BJP का स्थापना दिवस कल, कौन कार्यकर्ता क्या करेगा- रोडमैप तैयार
शिमला। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि पार्टी स्थापना दिवस पर एकजुट होकर कोरोना (Corona) पर प्रहार करेगी। 6 अप्रैल को बीजेपी (BJP) स्थापना दिवस पर महिला मोर्चा की सभी कार्यकर्ता बहनें बूथ स्तर तक संपर्क बनाते हुए यह सुनिश्चित करेंगी कि हर घर में बहनें अपने परिवारजनों के उपयोग के लिए मास्क बनाएं, जिसकी बनाने की विधि बहुत साधारण है। उन्होंने कहा कि स्थापना दिवस के अवसर पर युवा मोर्चा एवं पार्टी के सभी कार्यकर्ता प्रधानमंत्री राहत कोष व मुख्यमंत्री राहत कोष में स्वयं भी दान करेंगे व जनता को भी प्रेरित करेंगे। दान की राशि सौ रुपए से लेकर दानदाताओं की क्षमता के अनुसार हो सकती है। यह राशि मुख्यमंत्री हिमाचल और प्रधानमंत्री के कोविड फंड में डाली जाएगी।
यह भी पढ़ें : शाम 5 बजे से पहले सूचित करें तब्लीगी जमात और विदेशों से लौटे लोग, वरना
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल (Dr. Rajiv Bindal) ने कहा कि आज सीएम जयराम ठाकुर और बीजेपी के प्रदेश पदाधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेसिंग पर संवाद के दौरान कर्फ्यू (Curfew)और लॉकडउन की स्थिति पर विस्तृत चर्चा हुई। डॉ बिंदल ने बताया कि आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप को लेकर कार्यकर्ताओं से चर्चा की जाएगी और इस ऐप को बूथ स्तर पर बड़ी मात्रा में कार्यकर्ता एवं जनता से डाउनलोड करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि पिछले कल तक हिमाचल में 71956 लोगों को पका हुआ भोजन और 30814 लोगों को राशन किट दी जा चुकी है।