-
Advertisement
Himachal बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक फरवरी में, जल्द शुरू होंगे प्रशिक्षण शिविर
शिमला। बीजेपी हिमाचल (BJP Himachal) की पदाधिकारी बैठक आज शिमला (Shimla) के पीटरहॉफ में संपन्न हुई। इस बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप (BJP State President Suresh Kashyap) द्वारा की गई। बैठक में प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur), प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना, सह प्रभारी संजय टंडन, संगठन महामंत्री पवन राणा, महामंत्री त्रिलोक जम्वाल, त्रिलोक कपूर व राकेश जम्वाल उपस्थित रहे। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने बताया कि बैठक में सभी जिला स्तरीय कार्यालय निर्माण पर विस्तृत चर्चा की गई। जल्द ही हिमाचल प्रदेश के सभी जिला स्तरीय कार्यालय तैयार किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक फरवरी माह में होने जा रही है। बैठक में पंचायती राज चुनावों के परिणामों के ऊपर भी विस्तृत चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि बीजेपी के प्रशिक्षण शिविरों (BJP Training Camps) का आयोजन जल्द किया जाएगा जिसमें प्रदेश पदाधिकारी से लेकर मंडल स्तर के कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण होगा।
यह भी पढ़ें: स्वर्णिम हिमाचल समारोह में Jai Ram ने याद किए पूर्व सीएम, नड्डा को लेकर कही यह बात
बीजेपी प्रभारी अविनाश राय खन्ना (BJP in-charge Avinash Rai Khanna) ने कहा कि बीजेपी आगामी नगर निगम चुनाव के लिए तैयारी कर रही है और उन नगर निगम चुनाव में भी अच्छा प्रदर्शन बीजेपी का रहने वाला है। उन्होंने सभी मोर्चों का वृत्त भी लिया और कहा कि सभी मोर्चों की नियमित बैठक तय की जाएगी। उन्होंने बताया कि 26 जनवरी को प्रदेश कार्यालय में भारत का ध्वज फहराया जाएगा। बीजेपी प्रदेश सह प्रभारी संजय टंडन (Sanjay Tandon) ने आईटी (IT) के काम के बारे में विस्तृत चर्चा की और कहा कि आगामी चुनावों में आईटी का बहुत महत्वपूर्ण भूमिका रहने वाली है। बीजेपी अपने आपको आईटी में अब और ज्यादा सुदृढ़ करेगा।