-
Advertisement
हिमालय क्षेत्रों में बौद्ध धर्म के प्रचार ,प्रसार एवं चुनौतियों पर मंथन शुरु
शिमला। हिमालय क्षेत्र में बौद्ध धर्म ( Buddhism in the Himalayan regions) के प्रचार एवं प्रसार को लेकर दो दिवसीय हिमाचल बुद्धिस्ट कॉन्क्लेव ( Himachal Buddhist Conclave) की शुरुआत शिमला में हुई। इस कॉनक्लेव में 30 से अधिक विद्वानों के अलावा 100 प्रतिभागी इस शिरकत कर रहे हैं। इस कॉनक्लेव का आयोजन विभिन्न बुद्धिस्ट संस्थाओं की ओर से किया गया है। इन संस्थाओं में इंडियन हिमालयन फ़ॉर बुद्धिस्ट, नालंदा ट्रेडिशन ,इंटरनेशनल बुद्धिस्ट कॉन्फ़ेडरेशन ,हिमालयन बुद्धिस्ट कल्चरल एसोसिएशन और किन्नौर- लाहुल-स्पिति बौद्ध सेवा संघ शामिल है।
यह भी पढ़ें : IIT Mandi सेंट्रल यूनिवर्सिटी से बड़ा संस्थान, इसके लिए हमने भी लगाया था जोर : जयराम ठाकुर
इस अवसर पर इंटरनेशनल बुद्धिस्ट कॉन्फ़ेडरेशन के महासचिव लामा डा. धम्मापिया ने कहा कि ये सभी संस्थाएं हिमालयन क्षेत्रों में बौद्ध धर्म के प्रचार ,प्रसार एवं चुनौतियों पर चर्चा के लिए यहां एकत्र हुई हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह के मंथन से बौद्ध धर्म को एक शिक्षा के रूप में मानव कल्याण के लिए प्रचारित करने का मौका मिलेगा।