-
Advertisement
हिमाचल विधानसभा का बजट सत्र कल से, सत्ता पक्ष और विपक्ष ने बनाई रणनीति
शिमला। हिमाचल प्रदेश में कल से विधानसभा (Himachal VidhanSabha) का बजट सत्र (Budget Session) शुरू होगा। इसको लेकर सतापक्ष और विपक्ष दोनों ने आज अपनी-अपनी तैयार कर ली है। इसके लिए बाकायदा बैठकें भी हुईं। बीजेपी विधायक दल (BJP Legislature Party) बैठक सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) की अध्यक्षता में पीटरहॉफ में हो रही है। इसको लेकर सीएम ने कहा कि बैठक एक औपचारिकता हैए जिसे सत्र से पहले रणनीति तैयार करने के लिए की जाती है। सीएम ने कहा कि सत्र में विपक्ष के सवालों का जवाब देने के लिए तैयार है। हिमाचल प्रदेश में ऊना की एक फैक्ट्री में ब्लास्ट मामले में सीएम ने कहा नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Mukesh Agnihotri) ने सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए थे, नेता प्रतिपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए सीएम ने कहा कि फैक्ट्री में घटना दर्दनाक हुई है, उनके परिवार के लिए सवेदनाएं हैं, लेकिन नेता प्रतिपक्ष स्वयं ऊना से हैं, उन्हीं के क्षेत्र में ये घटना हुई। उनके भी कुछ दायित्व है, जिन्हें देखना उनके लिए भी जरूरी है। सीएम ने कहा कि यह देखना भी स्वाभाविक बात है कि सभी घटनाएं ऊना में ही क्यों हो रही है।
यह भी पढ़ें:बजट सत्र से पहले हुई सर्वदलीय बैठक, 1069 सवालों की गूंज से तपेगा सदन, हंगामे के आसार
विपक्ष ने भी बनाई रणनीति
बजट सत्र के पहले दिन से ही विपक्षी दल कांग्रेस (Congress) आक्रामक रुप में नजर आएगी। कांग्रेस विधायक दल ने मंगलवार को होटल हॉलिडे होम में बैठक कर रणनीति तैयार की। कांग्रेस विधायक दल की बैठक की अध्यक्षता विपक्ष के नेता मुकेश अगिनहोत्री ने की। बैठक में सभी कांग्रेस विधायक पहुंचे थे। बैठक में कांग्रेस ने सदन में उठाए जाने वाले हर मुद्दे पर चर्चा की गई। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कांग्रेस विधायकों से कहा कि वह अपने-अपने क्षेत्र के महत्वपूर्ण और जनता से जुड़े मुद्दों को सदन में रखें और बताएं कि जो वादे बीजेपी ने सत्ता में आने से पहले किए थे, उनको कहां तक पूरा किया गया है और कैसे हिमाचल के लोगों को गुमराह किया जा रहा है। कांग्रेस विधायक दल ने मुद्दों की फेहरिस्त इस बैठक में तैयार की है और उनपर किस तरह की रणनीति रहेगी, इस पर विस्तार से चर्चा की गई। कांग्रेस की नजर अभिभाषण पर भी रहेगी, जिसे लेकर पिछले साल खासा हंगामा हुआ था।
यह भी पढ़ें:हिमाचल बजट सत्र: 23 से तपेगा सदन, गूंजेंगे अवैध खनन और शराब माफिया के मुद्दे
परमार ने राज्यपाल को दी बजट सत्र की जानकारी
हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने मंगलवार को राजभवन में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से भेंट की। उन्होंने बुधवार से शुरू हो रहे बजट सत्र के बारे में राज्यपाल को अवगत करवाया। बुधवार को राज्यपाल का अभिभाषण होगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…