-
Advertisement
हिमाचलः फिल्मी स्टाइल में ट्रक को उड़ा भागा बस चालक, फिर क्या हुआ जानें यहां
स्वारघाट। मनाली (Manali) से मुज्जफरनगर जा रही टूरिस्ट बस (Tourist Bus) ने ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी। बस को लेकर चालक मौके से फरार हो गया। जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह एनएच 205 पर एक तेज रफ्तार बस ने ट्रक (Truck) को टक्कर मार दी। हादसा गरामौडा नामक स्थान पर हुआ। यह निजी टूरिस्ट बस मनाली से मुज्जफरनगर जा रही थी। वहीं, ट्रक बिलासपुर (Bilaspur) की तरफ आ रहा था।
यह भी पढ़ें: एसपी हमीरपुर की नाक के नीचे से चोर तीसरी बार कर गए हाथ साफ
गरामौडा पहुंचने पर बस ने ट्रक को सामने से टक्कर मार दी और बाद में चालक बस को भगा ले गया। बस में सवार लोगों के अनुसार घटनास्थल वाले स्थान पर सड़क किनारे पहले ही एक ट्रक पलटा हुआ था, जिस कारण सड़क पर बची कम जगह से बस निकालते समय यह हादसा पेश आ गया। बाद में पुलिस (police) को सूचना देने के साथ ही बस को देहनी नामक स्थान के पास रोका गया। हादसे में बस के फ्रंट शीशे टूट गए, लेकिन गनीमत रही कि किसी को कोई चोटें नहीं आई। बाद में दोनों पक्षों के बीच समझौता हो जाने से पुलिस में कोई मामला दर्ज नहीं हो पाया।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…