-
Advertisement
हिमाचल में तय हो गई कैबिनेट बैठक की तारीख, जाने क्या रहेंगे अहम मुद्दे
शिमला। हिमाचल में अगली कैबिनेट की बैठक (Cabinet Meeting) तीन फरवरी को होनी प्रस्तावित है। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में कई बड़े फैसलों पर मुहर लग सकती है। वहीं कोरोना के बढ़ते मामलों पर भी इस बैठक में चर्चा होगी। कैबिनेट बैठक में सीएम जयराम ठाकुर की ओर से पूर्ण राज्यत्व दिवस (Full Statehood Day) पर की गई घोषणाओं पर स्वीकृति की मुहर लगेगी। आज पूर्ण राज्यत्व दिवस पर सीएम जयराम ठाकुर ने प्रदेश के हर वर्ग के लिए बड़े ऐलान किए हैं। वहीं कैबिनेट बैठक में आउटसोर्स, कंप्यूटर शिक्षक और एसएमसी शिक्षकों के लिए तैयार किया गया ड्राफ्ट भी आएगा। इसके अलावा कोरोना (Corona) पर भी चर्चा होगी। तीन फरवरी को प्रस्तावित हिमाचल प्रदेश कैबिनेट की बैठक में कई बड़े फैसले होने की उम्मीद है। बैठक में प्रदेश में कोरोना की स्थिति पर भी चर्चा होगी। सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में शिमला में आयोजित की जाएगी। बता दें कि मौजूदा समय में प्रदेश में कोरोना बंदिशें 31 जनवरी तक बढ़ा दी गई हैं। यह आगे कब तक लागू रहेंगी इस पर भी कैबिनेट बैठक में चर्चा होने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें: सीएम जयराम ने पूर्ण राज्यत्व दिवस पर किसानों को भी दी सौगात, एक क्लिक पर जाने
गणतंत्र दिवस पर राजभवन में आयोजित होने वाला ऐट होम समारोह रद्द
हिमाचल के गणतंत्र दिवस पर राजभवन में आयोजित होने वाला ऐट होम समारोह रद्द कर दिया गया है। यह फैसला कोरोना संक्रमण के चलते लिया गया है। यह जानकारी आज एक सरकारी प्रवक्ता ने दी। उन्होंने बताया कि कोविड-19 संक्रमण की वर्तमान परिस्थिति के दृष्टिगत 26 जनवरी,2022 को राष्ट्रपति भवन में होने वाले ऐट होम समारोह के रद्द किए जाने के फलस्वरूप 26 जनवरी 2022ए को राजभवन शिमला में आयोजित होने वाले ऐट होम समारोह को रद्द करने का निर्णय लिया गया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group