-
Advertisement
हिमाचल: कल होगी जयराम कैबिनेट की बैठक, आउटसोर्स और NTT भर्ती निर्णय पर टिकी नजरें
शिमला। हिमाचल में कुछ माह बाद विधानसभा चुनाव (Vidhan Sabha Election) होने वाले हैं। ऐसे में हिमाचल बीजेपी (Himachal BJP) सरकार हर वर्ग को अपनी ओर करने का पूरा प्रयास कर रही है। इसमें चाहे कर्मचारी वर्ग हो या फिर आम जनता। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) अलग अलग विधानसभा क्षेत्र में जाकर करोड़ों की घोषणाएं कर लोगों को बीजेपी के पक्ष में करने का प्रयास कर रहे हैं। वहीं कर्मचारी वर्ग को खुश करने के लिए भी बड़े निर्णय लिए जा रहे हैं। इसी बीच कल होने वाली कैबिनेट बैठक में प्रदेश सरकार कई बड़े फैसले ले सकती है। कल सुबह साढ़े 10 बजे सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट बैठक (Cabinet Meeting) में सरकार आउटसोर्स कर्मचारियों (Outsource Employees) के लिए निति निर्धारित कर इस पक्ष को भी अपने पक्ष में करने का पूरा प्रयास करेगी।
यह भी पढ़ें:कैबिनेट के फैसलेः शिक्षा विभाग व स्वास्थ्य विभाग में नौकरियों की भरमार
बता दें कि आउटसोर्स कर्मचारी लंबे समय से नीति बनाने की मांग कर रहे हैं। जिसे चुनावी वर्ष में पूरा कर प्रदेश की बीजेपी सरकार इस पक्ष को राहत दे सकती है। वहीं लंबे समय से लटकी एनटीटी भर्ती (NTT Recruitment) पर भी कल की बैठक में चर्चा हो सकती है। प्री प्राइमरी सरकारी स्कूलों में 4500 पदों की भर्ती होनी है। इसके लिए भर्ती एवं पदोन्नति नियमों को अंतिम रूप नहीं दिया जा रहा है। शिक्षा विभाग (Education Department) की ओर से सरकारी स्कूलों में एनटीटी शिक्षकों की भर्ती का रास्ता साफ करने को लेकर प्रस्ताव कैबिनेट बैठक में लाया जा सकता है। इसके अलावा अन्य सरकारी विभागों में खाली पदों को भरने की कैबिनेट में स्वीकृति मिल सकती है। कैबिनेट की बैठक में सीएम की बजट घोषणाओं पर भी चर्चा होगी। सचिवालय प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार कल की कैबिनेट बैठक के लिए अभी तक 18 एजेंडा आइटम प्राप्त हुए हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…