-
Advertisement
हिमाचल कैबिनेट मीटिंग आज, मल्टी टास्क वर्कर्ज भर्ती के साथ कई मसलों पर लगेगी मुहर
शिमला। गुरुवार दोपहर बाद दो बजे होने वाली हिमाचल कैबिनेट मीटिंग (Himachal cabinet meeting ) पर प्रदेश की नजर टिकी हुईं। इस मीटिंग में कई फैसले संभावित हैं। बैठक में लोक निर्माण विभाग (PWD) में कई मल्टी टास्क वर्करों की भर्ती को मंजूरी मिल सकती है। इसके अलावा जेबीटी (JBT) और सीएंडवी के अंतरजिला तबादले का मामला भी बैठक में जा सकता है। आउटसोर्स कर्मचारियों (Outsource Employees) के लिए नीति बनाने और एसएमसी शिक्षकों को एक्सटेंशन देने का मामला भी एजेंडे में शामिल होगा। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) की अध्यक्षता में सचिवालय में होने वाली बैठक में कोरोना वायरस (Corona Virus) के मामलों पर भी चर्चा होगी।
यह भी पढ़ें:कैबिनेट मीटिंगः हिमाचल में मेरिट के आधार पर होगी मल्टी टास्क वर्कर्स की भर्ती
मास्क (Mask) पहनने में ढील देने, स्कूलों में प्रार्थना सभाओं को करने की अनुमति देने पर भी चर्चा हो सकती है। सीएम अपनी बजट घोषणाओं से संबंधित कुछ फैसले भी ले सकते हैं। पिछले दिनों सीएम ने पीटरहॉफ शिमला (Peterhof Shimla) में घोषणा की थी कि 3 जनवरी, 2022 से पहले नियमित होने का दो साल का कार्यकाल पूरा करने वाले कर्मचारियों को उच्च वेतनमान दिया जाएगा। यह मामला भी कैबिनेट (Cabinet) में मंजूरी के लिए जा सकता है।