-
Advertisement
उपचुनाव से CM जयराम का किनारा, फिर भी सरकार का विपक्ष पर निशाना
शिमला। हिमाचल (Himachal) में लाहुल-स्पीति जिले के उदयपुर और केलांग उपमंडल में ग्राम पंचायत, पंचायत समिति, जिला परिषद, और काजा में जिला परिषद व चंबा के पांगी उपमंडल में पंचायत और पंचायत समिति चुनाव होने हैं, लेकिन तीन विधानसभा और एक लोकसभा चुनाव से हिमाचल सरकार ने किनारा कर लिया है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव टले, चीफ सेक्रेटरी ने दी थी ये दलील
सरकार ने दिया था कोरोना का हवाला
हिमाचल सरकार (Himachal Government) द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर ही हिमाचल के मंडी लोकसभा, फतेहपुर, जुब्बल कोटखाई व अर्की उपचुनाव को टाल दिया गया है, लेकिन इसी बीच पंचायती राज चुनाव हो रहे हैं। जनजातीय क्षेत्रों में हो रहे चुनावों को लेकर जनजातीय मंत्री डॉ राम लाल मार्कंड़ेय ने बताया कि भले ही हिमाचल ने त्यौहारों, सेब सीजन व मॉनसून का हवाला चुनाव को लेकर दिया था, लेकिन ये काम भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) का है। कांग्रेस पार्टी उसमें राजनिति कर भ्रम फैलाने की कोशिश कर रही है।
कांग्रेस हारी हुई पार्टी
कांग्रेस पार्टी धर्मशाला और पच्छाद का उपचुनाव हारी है। उनके पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए इस तरह की बयानबाजी कर रही है। उन्होंने बताया कि कबीलाई क्षेत्रों में हो रहे चुनावों का लाभ सरकार को मिलेगा। क्योंकि सरकार ने इन क्षेत्रों में लगातार काम करवाए है। भले ही चुनाव पार्टी चिन्ह पर नहीं हो रहे है। लेकिन जनता सब कुछ जानती है, वह सोच समझकर ही आगामी पंचायती राज के चुनाव में वोटिंग करेगी।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page