-
Advertisement
हिमाचल कैबिनेटः फाइव-डे वीक खत्म दफ्तरों में पूरा स्टाफ आएगा, समारोह में शामिल होंगे 500 लोग
हिमाचल प्रदेश कैबिनेट (Himachal Pradesh Cabinet) की बैठक में आज कई अह फैसले लिए गए हैं। इन में सबसे अहम फैसला 9 वीं से 12 कक्षा तक के छात्रों के लिए स्कूल खोलने का है। ये छात्र 3 फरवरी से स्कूल जाएंगे जबकि अध्यापकों को पहली फरवरी यानी कल से स्कूल जाना होगा। प्रदेश में कॉलेज अभी छह फरवरी तक बंद है। साथ ही सरकार ने कोरोना पाबंदियों में भी राहत दी है। सरकारी कर्मचारियों का फाइव-डे वीक (five-day week) खत्म कर दिया है। अब सभी सरकारी कार्यालय शत-प्रतिशत उपस्थिति के साथ छह दिन खुलेंगे।
इसके अलावा सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रमों में लोगों की तय संख्या में भी राहत दी गई है। बैठक में निर्णय लिया गया है कि प्रदेश में आउटडोर में किसी भी प्रकार के आयोजन में 500 लोग शामिल हो सकेंगे, जबकि इनडोर में ढाई सौ लोग शामिल हो सकेंगे। हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 23 फरवरी से शुरू हो सकता है। अभी कैबिनेट की बैठक जारी है।