-
Advertisement
हिमाचलः 17 साल की लड़की के साथ दुष्कर्म, मां की शिकायत पर केस दर्ज
पांवटा साहिब। उपमंडल पांवटा साहिब में एक 17 वर्षीय नाबालिग युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोप है कि आरोपी पिछले कई महीनों से पीड़िता के साथ दुष्कर्म कर रहा था। पुलिस ने पीड़िता की मां की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले में आगामी जांच की जा रही है। दुष्कर्म का यह मामला उपमंडल पांवटा साहिब के तहत माजरा पुलिस थाना में दर्ज हुआ है।
यह भी पढ़ें: प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने ऐसा क्यों कहा, चोर खुद कोतवाल को डांट रहे
यहां 17 वर्षीय पीड़िता की मां ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी बेटी के साथ चांदपुर निवासी तहसील पांवटा साहिब से ताल्लुक रखने वाला एक युवक पिछले 5.6 महीनों से गलत काम कर रहा था। पीड़िता ने इस बारे में अब अपनी मां को सारी बात बताई। पीड़िता की मां ने पुलिस को बताया कि उक्त युवक ने अप्रैलए जून व जुलाई माह में अलग.अलग स्थानों पर उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया।
इस पूरे मामले को लेकर पीड़िता की मां ने बुधवार को माजरा पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई। पांवटा साहिब के डीएसपी वीर बहादुर ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पीड़िता की मां की शिकायत पर माजरा पुलिस थाना में आईपीसी की धारा 376 व पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…