-
Advertisement
हिमाचल कांग्रेस के विचार विभाग ने जिला स्तरीय कमेटियों के बनाए चेयरमैन-देखें लिस्ट
शिमला। हिमाचल कांग्रेस ( Himachal Congress)के विचार विभाग ने जिला स्तरीय कमेटियों के चेयरमैन(Chairman) की नियुक्तियां कर दी हैं। पार्टी के विचार विभाग की राष्ट्रीय चेयरमैन डॉ गिरिजा व्यास ने प्रदेश के चेयरमैन विजय पॉल की लिस्ट को मंजूरी देते हुए सभी 12 जिलों में चेयरमैन नियुक्त कर दिए हैं।
यह भी पढ़ें-हिमाचल में कांग्रेस अध्यक्ष बदले ना बदले, लेकिन संतुलन बैठाने को होगा कुछ ऐसा-देखें Video स्टोरी
इन में अभिषेक लखनपाल तो मंडी, गौरव शर्मा को बिलासपुर, तारा चंद कौशिक को कुल्लू, प्रीतम चंद शर्मा को लाहुल-स्पीति कर्नल मनीश कुमार को कांगड़ा का चेयरमैन बनाया है। इसके अलावा पीतांबर जस्वाल को ऊना पुनीत शर्मा को सोलन , अरुण मेहरा को सिरमौर, रणवीर चौहान को शिमला, रविंद्र कुमार लखनपाल को हमीरपुर , एडवोकेट लतीफ मोहम्मद को चंबा व राम मोहन नेगी को किन्नौर का चेयरमैन बनाया है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page