-
Advertisement
हिमाचल कांग्रेस का दिल्ली में टिकटों पर मंथन, 40 सीटों पर भेजा जाएगा सिंगल नाम
शिमला। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति की दिल्ली में सोमवार को टिकट दावेदारों के आवेदनों पर चर्चा हुई। हिमाचल प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई इस बैठक में 40 सीटों पर टिकट लगभग तय मानी जा रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बैठक में एक प्रस्ताव पारित किया जिसके अनुसार वर्तमान विधायकए एआईसीसी सचिवए पूर्व मंत्री का टिकट के लिए स्क्रीनिंग कमेटी को सिंगल नाम भेजा जाएगा। बैठक के बाद माना जा रहा है कि विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस करीब 35 विधानसभा क्षेत्रों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा सितंबर माह के अंत तक कर देगी। हिमाचल कांग्रेस चुनाव समिति जल्द ही 40 सीटों पर सिंगल नाम स्क्रीनिंग कमेटी को भेजेगी।
बता दें कि हिमाचल में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस उम्मीदवारों के चयन प्रक्रिया में जुट गई है। सोमवार को दिल्ली स्थित छत्तीसगढ़ भवन में हिमाचल प्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक (Himachal Congress Election Committee meeting) का आयोजन किया गया। जिसमें दावेदारों के आए आवेदनों पर विधानसभा चुनाव में किसे टिकट दिया जाए और किसे नहीं, इस पर चर्चा की गई। प्रतिभा सिंह की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में प्रदेश के सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों से आए आवेदनों पर चर्चा की गई। इस बैठक में समिति बीते चुनावों में हुई हार-जीत और नेताओं के समर्पण और छवि के आधार पर कांग्रेस प्रत्याशियों (Congress Candidates) के नाम शार्ट लिस्ट करेगी। बता दें कि हिमाचल कांग्रेस (Himachal Congress) ने चुनाव लड़ने के इच्छुक दावेदारों से आवेदन मांगे थे। जिसके बाद कांग्रेस के पास 68 विधानसभा क्षेत्रों से 700 आवेदन आए।
यह भी पढ़ें:कहां गए बीजेपी के महंगाई-बेरोजगारी मिटाने के वो वादे जो सत्ता हासिल करने के लिए किए थे: प्रतिभा सिंह
हिमाचल कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक में मंथन करने के बाद नामों की लिस्ट स्क्रीनिंग कमेटी (Screening Committee) को भेजी जाएगी। स्क्रीनिंग कमेटी में नामों की छंटनी के बाद हाईकमान को टिकट के दावेदारों के नामों की लिस्ट भेजी जाएगी। सूत्रों के अनुसार जिन सीटों पर कोई विवाद नहीं है वहां से सिंगल नाम स्क्रीनिंग कमेटी को भेजा जाएगा, जबकि विवादित सीटों पर नामों का पैनल बनाकर स्क्रीनिंग कमेटी के लिए भेजा जाएगा। ऐसा भी बताया जा रहा है कि मौजूदा विधायकों की टिकट नहीं कटेगी। जहां विवाद है, वहां से ही प्रत्याशियों का पैनल बनाकर स्क्रीनिंग कमेटी को भेजा जाएगा। पूर्व केंद्रीय मंत्री दीपादास मुंशी की अध्यक्षता वाली स्क्रीनिंग कमेटी में इन नामों पर विचार किया जाएगा। स्क्रीनिंग कमेटी में उमंग सिंघर और धीरज गुर्जर को सदस्य नियुक्त किया गया है। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला, प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंहए नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष सुखविंद्र सुक्खू सहित सह प्रभारी संजय दत्त, तेजेंद्र पाल सिंह बिट्टू और गुरकीरत सिंह कोटली भी कमेटी के सदस्य होंगे।
कांग्रेस दो चरणों में तय कर सकती है टिकटों का आवंटन
बताया जा रहा है कि कांग्रेस दो चरण में टिकट आवंटन करेगी। पहली सूची में 35 से 40 प्रत्याशी घोषित हो सकते हैं। जिन विधानसभा क्षेत्रों में विवाद है, वहां के प्रत्याशी बाद में घोषित होंगे। बैठक में यह सहमति बनाने का प्रयास किया जा रहा है कि जहां से मौजूदा विधायकए पूर्व विधायक या पूर्व मंत्री टिकट के दावेदार हैं, उन चुनाव क्षेत्रों से टिकट के लिए स्क्रीनिंग कमेटी को सिंगल-नेम प्रस्ताव ही भेजा जाए। बता दें कि दिल्ली (Delhi) में चल रही बैठक में टिकटों के मंथन से जहां टिकट के दावेदारों की धुकधुकी बढ़ गई है। कई दावेदार अपने बड़े नेताओं से तार जोड़कर अपनी टिकट (Ticket) पक्की करने की फिराक में हैं।
बैठक में यह नेता रहे मौजूद
बैठक में अध्यक्ष प्रतिभा सिंह सहित आनंद शर्मा, मुकेश अग्निहोत्री, सुखविंद्र सुक्खू, विप्लव ठाकुर, आशा कुमारी, कौल सिंह ठाकुर, कुलदीप सिंह राठौर, धनीराम शांडिल, रामलाल ठाकुर के अलावा कार्यकारी अध्यक्ष हर्ष महाजन, राजेंद्र राणा, विनय कुमार, चंद्र कुमार, रजनीश किमटा, हर्षवर्द्धन चौहान, कुलदीप कुमार, जगत सिंह नेगी, सुरेश चंदेल, सुधीर शर्मा, राजेश धर्माणी, अनिरुद्ध सिंह, रघुवीर सिंह बाली, गोकुल बुटेल, जैनब चंदेल, अनुराग शर्मा, निगम भंडारी और छत्तर सिंह ठाकुर बैठक में शामिल हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group