-
Advertisement
लोस चुनाव में हिमाचल में कांग्रेस क्यों पिटी, हिलाने वाले तथ्य आए सामने-देखें वीडियो
Himachal Congress Fact Finding Committee: शिमला। लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Elections) में कांग्रेस पार्टी को प्रदेश की चारों सीटों पर हार मिली है। सत्ता में होते हुए भी कांग्रेस कैसे चारों सीटों पर हारी इसके कारण जानने के लिए कांग्रेस की फैक्ट फाइंडिंग कमेटी (Fact Finding Committee) शिमला पहुंची हुई है। पार्टी हाईकमान ने सांसद रजनी पाटिल व पूर्व सांसद पीएल पुनिया (MP Rajni Patil and former MP PL Punia)को इसका जिम्मा सौंपा है। दोनों ने बीते कल भी हार के कारणों का पता लगाया तो आज भी इसी काम में जुटे हुए हैं। इस दौरान कांग्रेस के दो पूर्व प्रदेश अध्यक्षों कुलदीप राठौर व कौल सिंह ठाकुर ने समन्वय की कमी व अनदेखी का मामला उठाया तो मंडी ( Mandi) से पूर्व में मंत्री रहे एक पदाधिकारी ने अफसरशाही द्वारा काम ना करने की बात कही। आज भी इसी तरह का काम बराबर जारी है।
मंत्री व विधायकों की परफॉर्मेंस का आकलन
पार्टी के जिला अध्यक्षों ने भी पूरी रिपोर्ट कमेटी के समक्ष रखी व ब्लॉक व पंचायत स्तर पर मतों के बारे में भी कमेटी को बताया। जमीनी स्तर के कार्यकर्ता ( Party worker)क्यों नाराज हैं ,इसके बारे में बताया गया। कमेटी ने पार्टी मुख्यालय से भी पूरी रिपोर्ट ली है। किस मंत्री व विधायकों की परफॉर्मेंस(Performance) क्या रही इस का आकलन किया। कुछ पदाधिकारियों ने ये भी कहा कि उप चुनाव (By-elections) जीतना जरूरी था ताकि सरकार बच सके। इसलिए ज्यादा फोकस उपचुनाव पर था।
सरकार में उचित स्थान ना मिलने का मसला उठा
कहा जा रहा है कि इस दौरान पार्टी के जिला अध्यक्षों( District Presidents)ने भी प्रदेश सरकार में उचित स्थान ना मिलने व अनदेखी का मामला उठाया। बंद कमरे में तो सभी ने खुलकर बात कही लेकिन बाहर कुछ नहीं कहा। पीएल पुनिया व रजनी पाटिल ने हार के कारणों पर विस्तार से सभी का पक्ष सुना। समन्वय की कमी कहां पर रही, अधिकारियों ने कब काम में बाधा डाली टिकट वितरण से अनदेखी, सरकार में स्थान ना मिलने से क्या नुकसान हुआ इस पर विस्तार से पक्ष जाना। दोनों पदाधिकारी सभी के पक्ष सुनने के बाद अपनी रिपोर्ट तैयार कर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे(National President Mallikarjun Kharge) को सौंपेंगे।
समय रहते अगर प्रत्याशी घोषित होते तो
पूर्व मंत्री आशा कुमारी (Former Minister Asha Kumari)ने कहा कि कांगड़ा-चंबा से मजबूत कांग्रेस प्रत्याशी उतारा था। उन्होंने कहा कि दूसरी जगह से प्रत्याशी का होना कोई बड़ी बात नहीं है। समय रहते अगर प्रत्याशी घोषित हों तो वर्करो को उसका नरेटिव वोट में कन्वर्ट करने का मिलता है।वहीं सीपीएस आशीष बुटेल(CPS Ashish Butel) ने लोकसभा में मिली हार पर कहा कि
टिकट में देरी भी हार का एक कारण रहा है और बीजेपी धनबल से प्रचार में आगे रही है।देश में अब बीजेपी का चक्र टूट रहा है और 400 का नारा फ्लॉप रहा है। उन्होंने कहा कि अगली बार केंद्र की सत्ता में कांग्रेस आएगी।
-संजू चौधरी