- Advertisement -
शिमला। हिमाचल कांग्रेस (Himachal Congress) में बगावत की उठ रही चिंगारियों के बीच पार्टी ने दो पूर्व विधायकों (Ex MLA) सहित 12 पार्टी नेताओं को कारण बताओ नोटिस (Show cause notice) जारी कर दिया है। इन्हें 15 दिनों के भीतर नोटिस का जवाब देना होगा, उसके बाद इस मामले में आगामी कार्रवाई की जाएगी। जिन्हें नोटिस थमाया गया है उनमें पूर्व विधायक सोहन लाल व मनसा राम सहित दीपक शर्मा, पवन ठाकुर, जगदीश रेड्डी, चंपा ठाकुर, संजीव गुलेरिया, जीवन लाल ठाकुर, लाल सिंह कौशल, सुमन चौधरी, विजय पाल ठाकुर, वीना शर्मा शामिल हैं। इनमें कांग्रेस के दो मर्तबा प्रदेशाध्यक्ष रहे ठाकुर कौल सिंह (Thakur Kaul Singh’s daughter) की बेटी चंपा ठाकुर (Champa Thakur) भी शामिल हैं।
इन सभी को मंडी जिला कांग्रेस कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं। इन सभी पर आरोप हैं कि ये पार्टी के अंदरूनी मामलों को लेकर मीडिया के बीच गए। इन्होंने इस दौरान ना केवल अपने-अपने पदों से इस्तीफे दिए बल्कि कई तरह के बेबुनियाद आरोप भी पार्टी प्रदेशाध्यक्ष पर लगाए। इन्होंने ही कुछ दिन पहले एक शिकायत पत्र पार्टी हाईकमान को भी भेजा था। प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने मंडी जिला कांग्रेस कमेटी से इस संबंध में एक रिपोर्ट मांगी थी। उसी के आधार पर ये नोटिस दिए गए हैं।
कहा जा रहा है कि रिपोर्ट में लिखा गया है कि इस पूरे घटनाक्रम को सुनियोजित तरीके से रचा गया। पार्टी के अंदरूनी मामलों को जिस तरह पेश किया गया उससे पार्टी की छवि खराब हुई है। वहीं, इस तनातनी के बीच प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने पार्टी के उपाध्यक्ष, महासचिव व जिला अध्यक्षों की जो बैठक चार जुलाई शनिवार को कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन शिमला में बुलाई थी उसे स्थगित कर दिया है। बैठक की अगली तिथि जल्द ही निर्धारित की जाएगी।
- Advertisement -