-
Advertisement
राजेंद्र राणा-सुधीर शर्मा की बयानबाजी को चंद्रकुमार ने बताया अनुशासनहीनता
शिमला। कांग्रेस के दो बड़े बताओं की सोशल मीडिया पर बयानबाजी (Social Media Comment) को सुक्खू सरकार में वरिष्ठ मंत्री चन्द्र कुमार (Chandra Kumar) ने अनुशासनहीनता करार दिया है। कांग्रेस आलाकमान ने भी इस पर संज्ञान लेने की बात कही है।
चन्द्रकुमार ने गुरुवार को यहां कहा कि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhu) सभी को विश्वास में लेकर चल रहे हैं और पार्टी अध्यक्ष सहित पार्टी के पदाधिकारी को पूरा मान-सम्मान दिया जा रहा है। पार्टी और सरकार में बराबर का तालमेल है और इसके चलते ही नगर निगम चुनाव कांग्रेस ने जीते हैं। लेकिन कई नेताओं के महत्वाकांक्षाएं काफी बढ़ गई हैं। उन्होंने सुधीर शर्मा पर निशाना साधते हुए कहा कि वे उनके पिता के साथ में काम कर चुके हैं। सुधीर के कमेंट पर उन्होंने दोहे से ही जवाब दिया और कहा कि वक्त बहुत बलवान नहीं, बलवान इंसान हीरा लुटिया कुटिया, वही अर्जुन वही बाण।
यह भी पढ़े:कृषि मंत्री चंद्रकुमार की दो-टूक: नौकरशाही से समन्वय के बिना सरकार नहीं चल सकती
वक्त सभी का आता है: चंद्रकुमार
आपको बता दें कि कांग्रेस विधायक राजेन्द्र राणा (Rajendra Rana) ने बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली थी, जिसमें उन्होंने महाभारत का उदाहरण देकर अपनी सरकार पर निशाना साधा था। सुधीर शर्मा ने उस पर कमेंट भी किया था। चन्द्रकुमार ने उन्होंने कहा कि वक्त सभी का आता है। किसने सोचा था कि सुक्खू सीएम बनेंगे। लेकिन आज वे हिमाचल प्रदेश के सीएम हैं। उन्होंने कहा कि यदि किसी के दिल में कोई बात है तो सीएम के दरवाजे सभी के लिए खुले हैं। मंत्रिमंडल का विस्तार करना सीएम के अधिकार क्षेत्र में है। उन्होंने कहा कि इस तरह की बयानबाजी पर कांग्रेस आलाकमान को संज्ञान लेना चाहिए।