-
Advertisement
हिमाचल में मचे हंगामे के बीच Pratibha Singh ने 23 को बुलाई बैठक, बनेगी रणनीति
Himachal Congress Meeting: शिमला। हिमाचल प्रदेश में मस्जिद विवाद (Mosque Controversy) के बाद से मचे हंगामे के बीच प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह (Pratibha Singh) ने 23 सितंबर को प्रदेश कांग्रेस कमेटी (Himachal Congress Meeting) की बैठक बुला ली है। बैठक में संगठन से जुड़े सभी विषयों पर बातचीत होनी है। बैठक में (BJP) बीजेपी के किसी भी दुष्प्रचार का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए भी पार्टी की रणनीति पर विचार.विमर्श करते हुए पार्टी नेताओं को आवश्यक दिशा.निर्देश जारी किए जाएंगे। बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव प्रदेश मामलों के सह प्रभारी विशेष तौर पर शिरकत करेंगे। बैठक प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में सुबह 11 बजे शुरू होगी। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu), डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री, कैबिनेट के सभी सदस्य, सीपीएस, कांग्रेस विधायक, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सभी पदाधिकारी, पिछले विधानसभा चुनावों में रहें पार्टी प्रत्याशी सभी जिलाध्यक्ष व अग्रणी संगठनों व विभागों के राज्य प्रमुख भी इस बैठक में बुलाए गए हैं।
–संजू