-
Advertisement
शिमला में ED Office के बाहर गरजी कांग्रेस, हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर JPC से जांच की मांग
Congress Protest Outside ED Office Shimla : शिमला। हिंडनबर्ग रिपोर्ट (Hindenburg Report) पर जेपीसी द्वारा जांच और SEBI चीफ को हटाए जाने की मांग को लेकर कांग्रेस आज देश भर में विरोध प्रदर्शन कर रही है। इसी कड़ी में आज हिमाचल कांग्रेस कमेटी द्वारा छोटा शिमला स्थित प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
हिंडनबर्ग रिपोर्ट से खुलासा, देश में अदानी ग्रुप का ही कब्जा : प्रतिभा
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि हिंडनबर्ग रिपोर्ट से अब साबित हो चुका है कि किस प्रकार अदानी समूह द्वारा देश में व्यापार को प्रभावित किया गया है। उन्होंने बताया कि कांग्रेस पहले से ही इस मुद्दे को उठाती रही है लेकिन अब हिंडनबर्ग रिपोर्ट में यह साबित हो चुका है कि देश में हर तरह के बिजनेस में अदानी ग्रुप का ही कब्जा हो गया है। कांग्रेस द्वारा मांग की जा रही है कि एक जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी (Joint Parliamentary Committee) गठित कर जांच की जाए। इसी तरह सेबी अध्यक्ष (SEBI Chairman) को हटाने की भी मांग कांग्रेस करती है। आज प्रवर्तन निदेशालय (ED) के बाहर अपना रोष व्यक्त किया गया है।
अदानी ग्रुप द्वारा देश में बड़े घोटाले को अंजाम दिया गया : राठौर
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता कुलदीप सिंह राठौर (Congress national spokesperson Kuldeep Singh Rathore) ने कहा कि ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी द्वारा देश भर में ईडी कार्यालय (ED Office) के बाहर आज सांकेतिक धरने दिए जा रहे हैं। अदानी ग्रुप द्वारा देश में बड़े घोटाले को अंजाम दिया गया है और इसमें सेबी की चेयरपर्सन की संलिप्तता (SEBI Chairperson’s involvement) भी स्पष्ट नजर आ रही है। कांग्रेस मामले की जांच की मांग कर रही है और सेबी चेयरपर्सन को पद से हटाने की मांग को लेकर आज विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज सांकेतिक धरना हैं लेकिन सरकार जागती नहीं है तो भविष्य में उग्र प्रदर्शन किए जाएंगे।
संजू।