-
Advertisement
Himachal By-Elections : कांग्रेस ने लाहुल से अनुराधा और बड़सर से सुभाष को उतारा मैदान में
Congress Ticket :हिमाचल प्रदेश विधानसभा उप चुनाव के लिए कांग्रेस( congress) ने दो सीटों पर उम्मीदवार किए घोषित किए हैं। पार्टी ने लाहुल-स्पीति से अनुराधा राणा और बड़सर से सुभाष चंद को टिकट दिया है। धर्मशाला सीट पर अभी भी पेंच फंसा है। इसी बीच सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu)रविवार को नई दिल्ली रवाना हो गए। प्रदेश के दुर्गम जिला लाहुल-स्पीति से जिला परिषद सदस्य एवं चेयरमैन अनुराधा राणा( Zila parishad Chairman Anuradha Rana) पर पार्टी ने भरोसा जताया है। टिकट मिलने के बाद अब अनुराधा का मुकाबला कांग्रेस के बागी एवं पूर्व विधायक रवि ठाकुर से होगा। लाहुल स्पीति से बीजेपी से नाराज चल रहे पूर्व मंत्री रामलाल मार्कंडेय को कांग्रेस का टिकट दिए जाने की चर्चा थी ।
जिला कांग्रेस के कोषाध्यक्ष रह चुके हैं सुभाष चंद
कांग्रेस ने हमीरपुर जिले की बड़सर सीट पर जिला कांग्रेस के कोषाध्यक्ष सुभाष चंद (Congress Treasurer Subhash Chand)को मैदान में उतारा है। सुभाष चंद बड़सर वार्ड से जिला परिषद सदस्य, कलवाल पंचायत से प्रधान और बिझड़ी वार्ड से बीडीसी मेंबर रह चुके हैं। इसके अलावा वे राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के 10 साल तक वह जिला अध्यक्ष भी रहे। अब सुभाष का मुकाबला कांग्रेस के बागी इंद्रदत्त लखनपाल से होगा।
धर्मशाला से ये है दावेदार
हिमाचल में कांग्रेस को अभी एक सीट धर्मशाला( Dharmshala) से प्रत्याशी के नाम का ऐलान करना है। इस अहम सीट से पूर्व मेयर देवेंद्र जग्गी, बीजेपी के बागी राकेश चौधरी और हरभजन चौधरी का नाम दावेदारों की रेस में है।राकेश चौधरी की अब तक पार्टी में एंट्री नहीं हुई। संभव है कि सीएम सुक्खू आज नई दिल्ली में चर्चा करने के बाद इस सीट से नाम आज ही फाइनल कर दिया जाए