-
Advertisement
महंगाई पर सोलन में कांग्रेस ने जयराम सरकार को जमकर कोसा
सोलन। देश व प्रदेश में बढ़ती महंगाई के विरोध में कांग्रेस पार्टी (Congress) ने आज जिला मुख्यालय सोलन में केन्द्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। यहां पर एक जनआक्रोश रैली ( rally ) निकाली जिसकी अध्यक्षता प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने की। इस दौरान कांग्रेसियों ने बीजेपी की सरकार को जमकर घेरा और नारेबाजी की । यह जन आक्रोश रैली सोलन के लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह से लेकर पुराने डीसी ऑफिस तक निकाली गई। जिसमे बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेताओं के साथ कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे। सभी ने पेट्रोल , डीजल सहित तेल, सिलेंडर और दालों के बढ़ते दामों पर बीजेपी सरकार को जमकर कोसा।
यह भी पढ़ें: NSUI-युवा कांग्रेस के धरने को मिला राष्ट्रीय लीडरशिप का साथ, समर्थन देने पहुंची दमन बाजवा
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि बीजेपी ने महंगाई बढ़ाकर आम जनता को त्रस्त कर रखा है। पेट्रोल-डीजल सहित खाद्य पदार्थों के दाम आसमान छू रहे है। उन्होंने कहा कि आगामी चुनावों में इसका नतीजा बीजेपी को सत्ता से बाहर होकर भुगतना पड़ेगा। उन्होंने सोलन नगर निगम चुनावों से पहले जारी किये घोषणा पत्र बारे कहा कि पीएम व सीएम ने इतने वर्षों तक अपने वादे पूरे नहीं किए, उन्हें कुछ समय चाहिए। सोलन नगर निगम का घोषणापत्र जल्द ही पूरा किया जाएगा कुलदीप राठौर ने कहा कि कृषि कानून काले हैं लेकिन सरकार सुनती नहीं है। उन्होंने कहा कि बीजेपी को सत्ता का नशा है, उन्हें महंगाई व बेरोजगारी दिखाई नहीं दे रही है। अब बीजेपी की उल्टी गिनती शुरू हो गई है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…