-
Advertisement

हिमाचल में अब तक #Corona का आंकड़ा 500 पार, 632 ठीक- 9 की मृत्यु
शिमला। हिमाचल में आज अब तक कोरोना (#Corona) के 517 मामले आए हैं। वहीं, 632 ठीक हुए हैं। आज अब तक 9 लोगों ने दम तोड़ा है। कांगड़ा (Kangra) व शिमला में तीन-तीन, कुल्लू, सिरमौर व सोलन में एक-एक की जान गई है। हिमाचल में इस माह अब तक 129 लोगों की जान जा चुकी है। पिछले पांच दिन में 53 कोरोना संक्रमित की मृत्यु हुई है। हिमाचल में कुल आंकड़ा 74,712 पहुंच गया है। अभी 7,587 एक्टिव केस हैं। अब तक 65,932 कोरोना पॉजिटिव ठीक हुए हैं। कोरोना डेथ का आंकड़ा 1,164 है। कोरोना रिकवरी रेट (Corona Recovery Rate) 88.24 फीसदी है।
यह भी पढ़ें: कोरोना का कहर! दिल्ली में नया रिकॉर्ड, 19 हजार 486 केस, 141 की मौत
किस जिला में कितने केस और कितने हुए ठीक
हमीरपुर (Hamirpur) में 136, सोलन में 107, शिमला में 100, बिलासपुर में 59, सिरमौर में 58, ऊना (Una) में 50 और लाहुल स्पीति में सात नए मामले आए हैं। सोलन के 160, कांगड़ा के 101, मंडी के 84, शिमला के 80, ऊना के 61, हमीरपुर के 51, सिरमौर (Sirmaur) के 30, बिलासपुर व कुल्लू के 27-27, चंबा के आठ व किन्नौर के तीन ठीक हुए हैं। कांगड़ा में 1,536, सोलन में 1,380, ऊना में 781, शिमला में 753, मंडी में 648, हमीरपुर में 626, सिरमौर में 598, बिलासपुर में 454, लाहुल स्पीति में 273, कुल्लू में 263, चंबा में 179 और किन्नौर में 96 एक्टिव केस (Active Case) हैं। शिमला के 295, कांगड़ा के 261, मंडी (Mandi) के 143, कुल्लू के 89, ऊना के 87, सोलन (Solan) के 79, हमीरपुर के 57, चंबा के 54, सिरमौर के 43, बिलासपुर के 28, किन्नौर (Kinnaur) के 16 और लाहुल स्पीति के 12 कोरोना पॉजिटिव की जान अब तक गई है।
यह भी पढ़ें: Sonu Sood कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर बोले – चिंता मत कीजिए, हमेशा आपके साथ हूं
आज अब तक 3,218 सैंपल में से 182 नेगेटिव, कोई पॉजिटिव नहीं
हिमाचल में आज अब तक कोरोना के 3,218 सैंपल जांच को आए हैं। इनमें से 182 ही नेगेटिव (Negtive) रहे हैं। 3,036 की रिपोर्ट का इंतजार है। आज के सैंपल से कोई पॉजिटिव केस नहीं है। पॉजिटिव मामले पेंडिंग सैंपल से हैं। पिछले कल के 370 सैंपल की रिपोर्ट भी अभी आनी बाकी है।