-
Advertisement
पहली बार ‘सरकार’ पहुंची बड़ा भंगाल, सीपीएस बोले- रास्ता होगा बहाल
मुल्थान (बैजनाथ)। बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र (Baijnath Assemble Constituency) के अति दुर्गम बड़ा भंगाल पंचायत (Bada Bhangal Panchayat) में पहली बार ‘सरकार’ के कदम पड़े। सीपीएस (CPS) कृषि, पशुपालन, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज किशोरी लाल ने वहां तक पहुंचने में 13 किलोमीटर का रास्ता तय किया। हाल की बारिश से बड़ा भंगाल का पुराना रास्ता और दो पुल तबाह हो चुके हैं। लिहाजा सीपीएस पलाचक तक ही पहुंच पाए।
पहली बार किसी विधायक और नेता को दुर्गम क्षेत्र में देखकर स्थानीय निवासी अचंभित हुए। उन्होंने खुशी जाहिर की। भेड़ पालक ब्रह्मदास, माधोराम, ठाकुर दास, राजिंदर कुमार, पंडत राम और महेंद्र सिंह का कहना था कि यह पहला अवसर है कि कोई नेता, पशुपालन और अन्य विभागीय अधिकारियों के साथ उनका हाल जानने के लिये आया है।
घोड़ायुक्त रास्ते को बहाल करेंगे
सीपीएस किशोरी लाल ने कहा कि बड़ा भंगाल बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र का अति दुर्गम इलाका है। यहां आवाजाही का मुख्य साधन पैदल और घोड़ों से होता है। उन्होंने कहा कि 9 और 10 जुलाई को भारी वर्षा के कारण बड़ा भंगाल क्षेत्र भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है। उन्होंने कहा कि बड़ा भंगाल को जोड़ने वाले रास्ते और पुलों को भारी नुकसान हुआ है। प्रशासन को शीघ्र बड़ा भंगाल जाने वाले घोड़ायुक्त रास्ते को बहाल करने तथा इसके बीच ऊहल खड्ड में बहे दो पुलों को अस्थाई रूप में तैयार करने के आदेश दिये हैं, ताकि इस क्षेत्र में राशन दवाइयां इत्यादि समय पर पहुंचाई जा सके। कुछ पशु पालकों की भेड़ बकरियां बीमार पाई गई। पशुपालन विभाग के चिकित्सकों द्वारा उपचार एवं दवाइयां उपलब्ध करवाई गई हैं।