-
Advertisement
सरकार के दो साला जश्न में चीफ सेक्रेटरी-DGP निशाने पर, Samosa संभालकर रखने की नसीहत
Mukesh Agnihotri Lashed Out Chief Secretary and DGP : बिलासपुर। हिमाचल के डिप्टी सीएम (Himachal Deputy CM) मुकेश अग्निहोत्री (Mukesh Agnihotri) आज सरकार के दो साल के जश्न के दौरान खूब बरसे। उनके निशाने पर चीफ सेक्रेटरी (Chief Secretary) व डीजीपी (DGP) रहे। मुकेश ने चीफ सेक्रेटरी प्रबोध सक्सेना (Prabodh Saxena)पर तंज कसते हुए कहा, अफसरों और कर्मचारियों को बता दो सरकार गिरने वाली नहीं है। मुकेश ने कहा सभी को जान लेना चाहिए कि सरकार गिरने वाली नहीं है।
डीजीपी को अपना समोसा संभालकर रखना चाहिए था
समोसा प्रकरण पर डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री (Deputy CM Mukesh Agnihotri)ने डीजीपी अतुल वर्मा पर निशाना साधा । उन्होंने कहा कहा कि आज कल बीजेपी वाले जगह-जगह समोसा (Samosa) बांटते फिर रहे है। ये कह रहे हैं कि मुख्यमंत्री का समोसा था….अरे वो मुख्यमंत्री की समोसा नहीं था वो तो पुलिस का समोसा था। पुलिस की किसा चीज को हाथ ना लगाएं …पुलिस को समोसे को कोई हाथ ना लगाए। सीएम तो ना खुद समोसा खाते हैं ना हमें खाने देते हैं …..डीजीपी यहां बैठे है…डीजीपी ( DGP) को अपना समोसा संभालकर रखना चाहिए, मुख्यमंत्री को कह रहे…. समोसा…..
-सुभाष