-
Advertisement
Himachal में खुलेंगे ये वाले School
शिमला। शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि 31 मई तक स्कूल और कॉलेज के खुलने की संभावना नहीं है। स्कूलों का खोलना पब्लिक ट्रांसपोर्ट के साथ जुड़ा है। हिमाचल में कुछ प्राइमरी स्कूल ऐसे हैं, जोकि डेढ़ से दो किलोमीटर दूरी पर हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी प्लानिंग भी है, 20 से कम छात्र संख्या वाले स्कूलों को सोशल डिस्टेंसिंग के मापदंड़ों की पालना के साथ शिक्षा के लिए खोल दिया जाए। इससे उपर संख्या वाले स्कूल जब भी खोले जाएं तब सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की पालना के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जाए। एक दिन आधा कक्षाओं और दूसरे दिन आधी कक्षाओं की पढ़ाई हो। अगर संख्या और भी ज्यादा होती है तो दो शिफ्ट में भी पढ़ाई शुरू की जा सकती है। उधर,सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद अब पीटीए पैरा और पैट के नियमितकरण को लेकर कदमताल शुरू हो गई है। जल्द मामला कैबिनेट में चर्चा के लिए जाएगा। शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि आज डायरेक्टर एजुकेशन को केस बनाने के लिए कहा है। कैसे इन्हें रेगुलर किया जा सकता है। इसकी पूरा प्रस्तान बनाया जाए। पूरा केस बनाने के बाद निकट भविष्य में मामला कैबिनेट में ले जाया जाएगा।