-
Advertisement
हिमाचल में पुलिस कर्मियों के साथ पर्यटकों ने की तू-तू, मैं-मैं
शिमला। देश और प्रदेश में कोरोना (Corona) की तीसरी लहर ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है। हिमाचल (Himachal) में हर रोज कोरोना के आंकड़े दिन के हिसाब से सौ गुना हो रहे हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार और प्रशासन ने कड़े कदम उठाते हुए पुलिस (Police) को भी सख्ती बरतने के आदेश दे दिए हैं, लेकिन लोग और पर्यटक कोरोना के नियमों को दरकिनार कर रहे। पुलिस अब शहर के भीड़-भाड़ वाले इलाकों जैसे माल रोड (Mall Road) और रिज मैदान पर बिना मास्क घूम रहे लोगों से नियमों का पालन करने का आग्रह कर रही है, लेकिन कुछ पर्यटक समझाने के बावजूद उल्टा पुलिस से ही उलझ रहे हैं।
यह भी पढ़ें: कोरोना से बचाव के लिए कौन सा मास्क बेहतर, यहां पढ़े N95 व KN95 में क्या है अंतर
ऐसा ही एक मामला राजधानी (Capital) के रिज पर शुक्रवार दोपहर बाद देखने को मिला, जब पुलिस कर्मचारियों ने बिना मास्क (Mask) लगाए रिज पर घूम रहे पर्यटकों को रोका और उनसे मास्क लगाने को कहा, तो वह पुलिस के साथ ही उलझ पड़े और बात तू-तू, मैं-मैं तक पहुंच गई। गौरतलब है कि इससे पहले भी शिमला (Shimla) में ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं। अकसर होता यह है कि जब पुलिस पर्यटकों (Tourist) को मास्क लगाने को कहती है तो पर्यटक पुलिस के साथ बदसलूकी करने लगते हैं। शुक्रवार को भी पर्यटक मास्क को लेकर पुलिस के साथ उलझ पड़े। हालांकि पुलिस ने पर्यटकों को सिर्फ मास्क लगाने को ही कहा था, ऐसे में पुलिस भी पर्यटकों से परेशान है कि यदि वह किसी को मास्क लगाने को कहते हैं, तो लोग उल्टा उनके साथ ही बदसलूकी करने लगते हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page