-
Advertisement
हिमाचल को मिली अंडर-19 महिला टी-20 के 11 मैचों की मेजबानी
धर्मशाला। वनडे वर्ल्ड कप (ICC One Day World Cup 2023) के पांच मैच धर्मशाला में आयोजित करने के ऐलान के बाद बोर्ड आफ कंट्रोल क्रिकेट इन इंडिया (BCCI) ने सीजन 2023-24 के लिए हिमाचल को अंडर-19 महिला टी-20 प्रतियोगिता के 11 मैचों की मेजबानी का मौका दिया है।
हिमाचल के धर्मशाला (Dharamshala), हमीरपुर के अमतर और बिलासपुर के लुहणू क्रिकेट मैदान में पुरूष अंडर-19 और अंडर-23 के तीन दिवसीय मैच के अलावा पुरुषों की सीनियर टीमों के चार दिवसीय मैच भी खेले जाऐंगे। हिमाचल की महिला व पुरूष क्रिकेट टीमें BCCI की 15 विभिन्न क्रिकेट प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेंगी। इन प्रतियोगिताओं में महिला वर्ग में सीनियर, अंडर-19 अंडर-23 तथा अंडर-15 जबकि पुरूष वर्ग में सीनियर, अंडर-19, अंडर-23 तथा अंडर-16 शामिल हैं। इन प्रतियोगिताओं में रणजी के अलावा अन्य सभी घरेलू बड़ी प्रतियोगिताएं शामिल हैं।
यह भी पढ़े:वर्ल्ड कप: 34 दिन में 10 हजार किमी का सफर करेगी टीम इंडिया, 9 जगह मैच
धर्मशाला स्टेडियम में लगी जल निकासी प्रणाली
बीसीसीआई (BCCI) ने पांच अक्टूबर से शुरू होने वाले विश्व कप 2023 की तैयारियां जोरों पर हैं। टूर्नामेंट से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सभी वेन्यू के नवीनीकरण में तेजी के लिए कुल 500 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में पहले ही काफी काम किया जा चुका है। ये वेन्यू अब पांच विश्व कप खेलों की मेजबानी के लिए तैयार है। जिसमें न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का मुकाबला भी शामिल है। एक नई जल निकासी प्रणाली स्थापित की गई है जिसमें 6,000 मीटर विशेष पाइप हैं, एक वायु-निकासी प्रणाली जो बारिश के बाद कम समय में ज्यादा से ज्यादा पानी सुखा सकती है, राईघास कथित तौर पर ठंड के मौसम के लिए सबसे उपयुक्त है, और नदी की रेत और बजरी का स्कॉटलैंड की एक लैब में परीक्षण किया गया है जिसका इस्तेमाल आउटफील्ड पर किया गया है।