-
Advertisement
हिमाचल में 11 IFS और HFS के तबादले, कौन कहां भेजा- जानिए
शिमला। जयराम सरकार ने दस आईएफएस (IFS) और एक एचएफएस (HFS) का तबादला किया है। सीपीडी आईडीपी (CPD IDP) सोलन अजय श्रीवास्तव अब एमडी एचपी स्टेट फॉरेस्ट कॉपरेशन लिमिटेड शिमला होंगे। एमडी एचपी स्टेट फॉरेस्ट कॉपरेशन लिमिटेड शिमला पवनेश शर्मा को सीपीडी (आईडीपी) सोलन लगाया है। एपीसीसीएफ प्रशासन अतिरिक्त कार्यभार (कैंपा) और एस्टेट ऑफिसर संजय सूद को एपीसीसीएफ (प्रशासन) अतिरिक्त चार्ज एपीसीसीएफ (एमएंडई) तैनाती दी है। सीसीएफ (एचआरडी) (CCF HRD) एसडी शर्मा को सीईओ (कैंपा) ऑफिस ऑफ पीसीसीएफ (एचओएफएफ) शिमला लगाया गया है। एपीसीसीएफ (एफसीए) अतिरिक्त चार्ज ऑफ एपीसीसीएफ (वित्त) राजेश जे इक्का को एपीसीसीएफ एफसीए एंड स्टेट नोडल ऑफिसर एफसीए ऑफिस ऑफ पीसीसीएफ (एचओएफएफ) शिमला लगाया गया है।
यह भी पढ़ें: सरकार ने 15 आईएफएस और एचएफएस बदले, 8 डीपीआरओ का भी तबादला
सीसीएफ (आईटी/ एमआईएस एंड प्रोजेक्ट) पुष्पिंद्र राणा को सीसीएफ (आईटी, एमआईएस/जीआईएस एंड इको टूरिज्म ऑफिस ऑफ पीसीसीएफ (एचओएफएफ) शिमला लगाया गया है। सीसीएफ (ईको टूरिज्म एंड एमएंडई ऑफिस ऑफ पीसीसीएफ (एचओएफएफ) राजेश शर्मा को सीसीएफ (वित्त) एंड इस्टेट ऑफिसर ऑफिस ऑफ पीसीसीएफ (एचओएफएफ) शिमला तैनाती दी है। डीसीएफ (हेडक्वार्टर) ऑफिस ऑफ पीसीसीएफ (एचओएफएफ) शिमला प्रीति भंडारी को डीसीएफ (पॉलिसी एंड लॉ) ऑफिस ऑफ पीसीसीएफ (एचओएफएफ) शिमला में तैनाती दी है। डीसीएफ (पीएंडएल) ऑफिस ऑफ पीसीसीएफ (एचओएफएफ) कृष्ण कुमार को डीएफओ (DFO) (वाइल्ड लाइफ) शिमला लगाया गया है। पीडी (जीका) शिमला रमन शर्मा अब डीसीएफ (हेडक्वार्टर) होंगे। उनके पास डीसीएफ प्रोजेक्ट ऑफिस ऑफ पीसीसीएफ (एचओएफएफ) का अतिरिक्त कार्यभार रहेगा। वहीं एपीएफएस डीएफओ (वाइल्ड लाइफ) शिमला राजेश कुमार अब पीडी (जीका) शिमला का दायित्व सौंपा है। इस बारे अधिसूचना (Notification) जारी कर दी गई है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page