-
Advertisement
हिमाचल: एचआरटीसी में तैनात 115 पीस मील कर्मचारियों को मिला अनुबंध का तोहफा
शिमला। हिमाचल सरकार ने एचआरटीसी में तैनात 115 पीस मील कर्मचारियों (Peace Meal Employees) को अनुबंध का तोहफा दिया है। निगम प्रबंधन ने इन कर्मचारियों को अनुबंध पर ले लिया है। इसको लेकर बुधवार को एचआरटीसी (HRTC) ने अधिसूचना भी जारी कर दी है। इस जारी की गई अधिसूचना के अनुसार दूसरी लिस्ट में 32 आईटीआई और 83 नॉन आईटीआई कर्मचारियों को अनुबंध पर लिया है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में थम सकते हैं बसों के पहिये, एचआरटीसी ड्राइवर यूनियन ने दी चेतावनी
बता दें कि हिमाचल सरकार ने अनुबंध (Contract) कर्मचारियों को पीस मील पर लाने की स्वीकृति मिलने के बाद एचआरटीसी प्रबंधन ने 663 कर्मचारियों को पिछले वर्ष दिसंबर से अनुबंध पर ले लिया था। जिसके बाद अब दूसरी लिस्ट में 115 पीस मील कर्मियों को अनुबंध का तोहफा मिला है। एचआरटीसी में प्रदेश भर में कुल 989 पीस मील कर्मचारी थे, जिसमें सरकार की घोषणा के बाद 631 को अनुबंध पर लिया था, वहीं दूसरी लिस्ट में अब 115 को लिया है ऐसे में कुल 746 कर्मचारियों को निगम ने अब तक अनुबंध पर ले लिया है। निगम में अब 243 पीस मील कर्मचारी रह गए हैं। निगम प्रबंधन का कहना है कि इन्हें भी जल्द से जल्द अनुबंध पर लाया जाएगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…