- Advertisement -
मंडी। हिमाचल सरकार प्रदेश के पूर्व सैनिकों के लिए सरकारी नौकरियों में दिए जाने वाले आरक्षण के कोटे को बढ़ाने पर विचार करेगी। यह बात सीएम जयराम ठाकुर ने आज मंडी में कारगिल विजय दिवस पर आयोजित समारोह को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित करते हुए कही। मंडी में आयोजित समारोह में सीएम ने शिमला से वीसी के माध्यम से भाग लिया। वहीं इससे पहले उन्होंने 20 लाख की लागत से बनकर तैयार हुए शहीद स्मारक का विधिवत उदघाटन भी किया। सीएम ने कहा कि पूर्व सैनिक निगम की तरफ से पूर्व सैनिकों के आरक्षण कोटे को 15 से 25 प्रतिशत करने का सुझाव आया है जिसपर सरकार विचार करेगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि मौजूदा 15 प्रतिशत आरक्षण कोटे के तहत ही अभी बैकलॉग को भरा जाना है, जिसपर सरकार गंभीरता से कार्य कर रही है ताकि अधिक से अधिक पूर्व सैनिकों को नौकरियां प्रदान की जा सकें।
- Advertisement -