-
Advertisement

सुख सरकार पहली जुलाई से प्रदेश में लागू करेगी हिम परिवार परियोजना
हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू ((CM Sukhwinder Singh Sukhu)ने घोषणा की है कि हिमाचल सरकार हिम परिवार परियोजना (Him Parivar project) लागू करेगी। इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस मोहाली में गवर्नेंस समिट में हिस्सा लेने पहुंचे सीएम ने कहा कि यह परियोजना पहली जुलाई से शुरू होगी। इस योजना के तहत प्रदेश के परिवारों को यूनीक आईडी दी जाएगी। इसमें राशन कार्ड, परिवार रजिस्ट्री, बिजली और पानी जैसी सुविधाओं का डाटा एक जगह उपलब्ध होगा।सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि इससे यह लाभ होगा कि मौजूदा जानकारी के आधार पर लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ आसानी से मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि विकास के लिए दिशा निर्धारण सबसे महत्वपूर्ण कारक है। प्रदेश सरकार बेहतर शासन के लिए बेहतर प्रशासन के लक्ष्य के साथ विकास की दिशा निर्धारित करने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के जन-जन को सुखी और समृद्ध बनाना राज्य सरकार का लक्ष्य है और इसके लिए उचित स्तर पर सही डाटा होना आवश्यक है। सरकार ने अपने पहले ही बजट में अत्याधुनिक डाटा संकलन एवं अनुसंधान तकनीक अपनाने पर बल दिया ताकि संसाधनों का बेहतर उपयोग किया जा सके।
इसके अलावा सीएम ने हिम डाटा पोर्टल ( Him Data Portal)का भी लोकार्पण किया। उन्होंने आईएसबी को पॉलिसी रिसर्च सेंटर स्थापित करने के लिए आमंत्रित किया सीएम ने कहा कि हिमाचल सरकार आईटी विभाग(IT department) का नाम और स्वरूप बदलने जा रही है। डिजिटल युग में विभाग का नाम डिपार्टमेंट ऑफ डिजिटल टेक्नोलॉजीज एंड गवर्नेंस होगा।
यह भी पढ़े:दिल्ली से लौटते ही सीएम सुक्खू बोले -15 को होगा मेयर और डिप्टी मेयर का ऐलान