-
Advertisement
हिमाचल में 10 एचएएस अधिकारी बदले, 2 आईएएस को सौंपा अतिरिक्त कार्यभार
शिमला। हिमाचल में जयराम सरकार (Jai Ram Govt) लगातार प्रशासनिक फेरबदल कर रही है। आज यानी मंगलवार को प्रदेश सरकार ने 10 एचएएस अधिकारियों (HAS Officers) के जहां तबादला आदेश (Transfer Order) जारी किए। वहीं दो एचएएस अधिकारियों के तबादला आदेशों को रद्द कर दिया है। इसके अलावा मंगलवार को दो आईएएस अधिकारियों को भी अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। इसको लेकर आज अधिसूचना जारी की गई है। सरकार की तरफ से जारी की गई अधिसूचना के अनुसार जीएम उद्योग सोलन धनवीर ठाकुर को कसौली का एसडीएम (SDM) लगाया गया है। इसी तरह से कसौली के एसडीएम पद से तबादला (Transfer) किए बाबू राम शर्मा को उनकी जगह पर जीएम उद्योग सोलन तैनात किया हैं। वहीं, हाल ही में कोटखाई के एसडीएम के लिए ट्रांस्फर हुई चेतना कंडवाल को डीसी सिरमौर का असिस्टेंट कमिश्नर लगाया गया है। डॉ. चिरंजीलाल को कुल्लू में पार्वती प्रोजेक्ट का भूमि अधिग्रहण अधिकारी लगाया गया है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल सरकार ने पांच आईपीएस अधिकारियों के तबादला और तैनाती आदेश दिए
एडीएम कम प्रोजेक्ट ऑफिसर आईटीबीपी भरमौर डॉ संजय कुमार धीमान को सुंदरनगर टेक्नीकल एजुकेशन कॉलेज का अतिरिक्त निदेशक लगाया गया है। डीसी चंबा के असिस्टेंट कमिश्नर राकेश कुमार शर्मा को डीसी मंडी का असिस्टेंट कमिश्नर लगाया गया है। डीसी मंडी (DC Mandi) के असिस्टेंट कमिश्नर विशाल शर्मा को फिशरीज मुख्यालय बिलासपुर का ज्वाइंट डायरेक्टर लगाया गया है। अंडर ट्रांसफर चल रहे अंकुश शर्मा को आरटीओ हमीरपुर लगाया गया है। उनके पास एचपीएसएसएस के डिप्टी सेक्रेटरी का कार्यभार भी रहेगा। संकल्प गौतम देहरा के एसडीएम होंगे। आशीम सूद को भरमौर का एसडीएम लगाया गया है। इसके अलावा डॉ मेजर रिटायर्ड अवनिंद्र कुमार और बच्चन सिंह के तबादला आदेश रद्द कर दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में एसडीएम को भी मिलेंगे पीएसओ, रेंट फ्री आवास सुविधा देने की भी घोषणा
वहीं सरकार ने दो आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। जिसमें आईएएस अजय कुमार शर्मा के पास हिमाचल प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड शिमला के मेनेजिंग डायरेक्टर का अतिरिक्त कार्यभार रहेगा। इसके अलावा हंसराज चौहान हिमाचल प्रदेश माइनॉरिटी फाइनेंस डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के एमडी का कार्यभार रहेगा।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…