-
Advertisement
कांगड़ा में पुलिस अकादमी और कमांडो दस्ता स्थापित करने पर विचार: सुक्खू
पालमपुर। हिमाचल सरकार जल्द ही एक कमांडो दस्ता (Commando Unit) स्थापित करने की सोच रही है, साथ ही कांगड़ा में पुलिस अकादमी (Police Academy) खोलने पर भी विचार किया जा रहा है। यह बात रविवार को सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पुलिस प्रशिक्षण कॉलेज डरोह में पासिंग आउट परेड (Passing Out Parade) की अध्यक्षता करते हुए कही। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग में आरक्षियों के 1226 पद भरने मंजूरी दी गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस बल को आवासीय सुविधाएं प्रदान करना सरकार की प्राथमिकता है, जिसके लिए पर्याप्त बजट का प्रावधान किया जाएगा। सीएम ने कहा कि सरकार कांगड़ा में पुलिस अकादमी स्थापित करने की योजना बना रही है। हिमाचल पुलिस (Himachal Police) ने राज्य में आपदा के दौरान सराहनीय भूमिका निभाई है। पुलिस ने राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल तथा राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल के साथ मिलकर बचाव तथा राहत कार्यों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है।
परेड की सलामी ली
इससे पूर्व सीएम ने 271 महिला प्रशिक्षुओं सहित 1093 प्रशिक्षु पुलिस आरक्षियों की परेड का निरीक्षण किया तथा भव्य मार्चपास्ट की सलामी ली। इस दौरान प्रशिक्षुओं ने हथियारों को जोड़ने-खोलने, निशस्त्र युद्ध, कमांडों युद्ध, वैपन पीटी तथा मास पीटी की प्रस्तुति दी। सीएम ने 21 करोड़ रुपये की लागत से डरोह में निर्मित 12 टाइप-3 आवास, 320 प्रशिक्षुओं के बैरक तथा बाढ़ एवं फ्लड एंड ड्राउनिंग सेंटर का भी लोकार्पण किया।
यह भी पढ़े:भुंतर एयरपोर्ट से अमृतसर के लिए हवाई सेवा शुरू, यात्रियों में खुशी की लहर