-
Advertisement
हिमाचल: अगले 4 साल में 2050 सीएम एक्सीलेंस स्कूल, 220 दिन तक पढ़ाई
शिमला। स्कूल शिक्षा की गुणवत्ता (Qualitative School Education) को सुधारने के लिए हिमाचल सरकार अगले 4 साल में प्राथमिक से लेकर उच्च माध्यमिक स्तर के 2050 सरकारी स्कूलों को सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस (CM School Of Excellence) में तब्दील करेगी। इस साल की आखिरी तारीख तक इनकी सूची बन जाएगी। साथ में स्कूलों के लिए एक साल में 220 दिन पढ़ाई को अनिवार्य करने के लिए शैक्षणिक कैलेंडर (Calendar) भी बनाया जाएगा। यह जानकारी सीएम ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शुक्रवार को शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में दी। अब हिमाचल में सरकारी स्कूलों को इंग्लिश मीडियम स्कूलों (English Medium Schools) में तब्दील करने की भी योजना है। इसके साथ ही स्कूल एडॉप्शन प्रोग्राम (School Adoption Program) भी शुरू किया जाएगा। इसके लिए खण्ड, उपमंडल और जिला स्तर के अधिकारियों को शामिल किया जाएगा, ताकि शिक्षा के स्तर में सुधार आ सके।
जिला स्तर पर 5 स्कूलों को सम्मान
सीएम ने विभागीय अधिकारियों को गेस्ट लेक्चरर योजना (Guest Lecturer Scheme) शुरू करने की संभावनाएं तलाशने को भी कहा है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन लेने और चयन के बाद उन्हें रिक्त पदों वाले स्कूलों में एक साल के लिए तैनात करने के प्रावधान भी किए जाएंगे। सीएम ने कहा कि बेहतर कार्य करने वाले स्कूलों और अध्यापकों को प्रोत्साहित करने के लिए जिला स्तर पर 5 स्कूलों को सम्मानित किया जाएगा।