-
Advertisement
तीन साल बाद #Himachal में सूखा रहा अक्टूबर, अब नवंबर में क्या रहेंगे मौसम के मिजाज- जानिए
शिमला। कोरोना (Corona) संकट के बीच हिमाचल में मौसम (Weather) ने करवट बदलना शुरू कर दी है। धीरे-धीरे ठंड हो रही है। हालांकि अभी लोगों को बारिश का इंतजार है। अक्टूबर माह में सामान्य से 99 फीसदी कम बारिश हुई है। यानि की तीन साल हिमाचल (Himachal) में अक्टूबर सूखा रहा है। इससे पहले वर्ष 2017 में अक्टूबर माह में सामान्य से 99 फीसदी कम बारिश हुई थी। अक्टूबर माह में कुल्लू, चंबा (Chamba), कांगड़ा के कुछ हिस्सों व लाहुल स्पीति में नाममात्र बारिश हुई है।
यह भी पढ़ें: मौसम: लाहुल घाटी में ताजा #Snowfall, रोहतांग, बारालाचा, और कुंजम दर्रा में चार से पांच सेमी बर्फबारी
वहीं, नवंबर माह में बारिश व बर्फबारी की संभावना जताई गई है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने आज हिमाचल के मध्यम उंचाई वाले हिस्सों में बारिश व उच्च पर्वतीय कुछ क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना जताई है। साथ ही कांगड़ा, चंबा, कुल्लू, मंडी और शिमला में अंधड को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा सात नवंबर तक मौसम साफ रहने का अनुमान है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के सक्रिय ना होने से बारिश नहीं होती है। अक्टूबर माह में इस बार भी ऐसा ही हुआ है। पिछले साल भी प्रदेश में अक्टूबर में सामान्य से 17 फीसदी कम बारिश हुई थी। 2018 में 58 फीसदी कम हुई थी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…