-
Advertisement
हिमाचल में युवाओं की वैक्सीनेशन का शेड्यूल जल्द होगा जारी, मिली 49,350 खुराकें
शिमला। हिमाचल में 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को लगाई जाने वाली कोविड वैक्सीनेशन (Vaccination) की 49,350 खुराकें (Doses) हिमाचल को मिल गई हैं। जबकि 40,980 वैक्सीन 16 जून, 49,350 वैक्सीन 26 जून और 27500 वैक्सीन दो जुलाई तक उपलब्ध हो जाएंगी। यह जानकारी वैक्सीन निर्माता कंपनी ने प्रदेश सरकार (State Govt) को दी है। इस बारे में जानकारी देते हुए प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों की वैक्सीनेशन का शेड्यूल जल्द जारी किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: कोरोना वैक्सीनेशन की नई गाइडलाइन, पॉजिटिव होने के कितने दिन बाद लगेगा टीका, पढ़ें पूरी रिपोर्ट
सरकार के आदेशा अनुसार प्रदेश में 16 जून को शुरू हुए कोविड वैक्सीनेशन (covid Vaccination) के तहत अब तक 2465448 खुराकें लोगों को दी जा चुकी हैं। इनमें से 18 से 44 आयु वर्ग के 104865 लोगों को भी वैक्सीन लगाई गई है। इस आयु वर्ग के लिए पहले 177620 कोविशिल्ड खुराकें उपलब्ध करवाई गई थीं। हिमाचल में मौजूदा समय में वैक्सीन की कमी के चलते फिलहाल टीके लगाने का अभियान रोका गया है, लेकिन निजी अस्पतालों (Private Hospital) में यह टीके लगाए जा रहे हैं। अब जल्द ही सरकारी अस्पतालों में भी वैक्सीनेशन शुरू होगा।
यह भी पढ़ें: HP Corona: 601 केस और 1,155 ठीक, आज जांच को आए रिकॉर्ड सैंपल
बता दें कि बीते रोज पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भी अपने संबोधन में कहा था कि 21 जून सोमवार से देश के हर राज्य में 18 वर्ष से ऊपर की उम्र के सभी नागरिकों के लिए भारत सरकार राज्यों को मुफ्त वैक्सीन (free vaccine) मुहैया कराएगी। वैक्सीन निर्माताओं से कुल वैक्सीन उत्पादन का 75 प्रतिशत हिस्सा भारत सरकार खुद ही खरीदकर राज्य सरकारों को मुफ्त देगी। देश में बन रही वैक्सीन में से 25 प्रतिशत प्राइवेट सेक्टर के अस्पताल सीधे ले पाएंए ये व्यवस्था जारी रहेगी। प्राइवेट अस्पताल, वैक्सीन की निर्धारित कीमत के उपरांत एक डोज पर अधिकतम 150 रुपए ही सर्विस चार्ज ले सकेंगे। इसकी निगरानी करने का काम राज्य सरकारों के ही पास रहेगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel