-
Advertisement
हिमाचल HC ने जताई Covid-19 के बढ़ रहे मामलों पर चिंता; सरकार से मांगा दो दिन में जवाब
शिमला। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण मामलों में अचानक वृद्धि पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट (Himachal Pradesh High Court) ने राज्य सरकार (State Govt) को दो दिनों के भीतर अपनी स्थिति स्पष्ट करने के आदेश जारी किए है। चीफ जस्टिस लिंगप्पा नारायण स्वामी व जस्टिस अनूप चिटकारा की डबल बेंच ने राज्य सरकार को प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे कोविड-19 (Covid-19) को रोकने बाबत उठाए कदमों से कोर्ट को अवगत कराने को कहा है।
यह भी पढ़ें: Rathore ने जड़ा आरोपः अपने फैसलों को पलट रही जयराम सरकार, #Corona को लेकर भी गंभीर नहीं
गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में राज्य सरकार द्वारा प्रतिबंध हटाने के बाद कोविड-19 के मामलों में तेजी से वृद्धि हुई है एवं आजकल प्रतिदिन 700 से अधिक मामले आ रहे हैं। शिमला में प्रतिबंधों में ढील और शोघी से प्रतिबन्ध उठाने से कोविड -19 मामलों में तेजी से बढ़े हैं। वहीं, अंकुश हटने के बाद बड़ी संख्या में लोग महामारी फैलाते हुए शिमला शहर का दौरा कर रहे हैं। 5 सितंबर के बाद मामलों में अचानक वृद्धि हो गई। 1,064 में से 780 मामले इस दौरान ही सामने आए। पहला कोरोना का मामला 24 मई को आया था और प्रतिबंधों के हटने के बाद तीन से पांच की औसत से प्रति दिन मामलों का औसत बढ़कर 34 हो गया।
बाहरी राज्यों के पर्यटक आने से बढ़ा खतरा
नवंबर माह में इन मामलों में शीघ्र गति से बढ़ोतरी हो रही है। नियंत्रण क्षेत्र से आने वाले लोगों की कोई जांच नही हो रही हैं। शिमला और अन्य पर्यटक रिसॉर्ट्स में आने वाले लोगों के लिए मुफ्त आवाजाही और कोविड के जल्दी से फैलने का डर स्थानीय लोगों को चिंतित कर रहा है। पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, राजस्थान और केरल राज्य में पर्यटकों के आने से बीमारी का खतरा अत्यधिक बढ़ गया हैं। विभिन्न राज्यों के पर्यटको का आगमन सुरक्षा मानदंडों की अनदेखी के चलते इन राज्यों पर भारी पड़ रहा हैं। मामले पर सुनवाई मामले पर सुनवाई 13 नवंबर को होगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page