-
Advertisement
कोरोना के खिलाफ जंग के बीच हिमाचल के अस्पतालों को मिलीं 306 स्टाफ नर्सें
कोरोना काल में संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच हिमाचल प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं ( Health services)पर लगातार दबाव बना हुआ है। ऐसे में अस्पतालों में स्वास्थ्य कर्मियों ( Health workers) की कमी बराबर बनी हुई है। प्रदेश सरकार ( State Govt) ने स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने के लिए मेडिकल कॉलेजों व अस्पतालों में स्टाफ नर्सों की नियुक्तियां की हैं। हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ( HPSSC)हमीरपुर से हरी झंडी मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने कुल 306 स्टाफ नर्सों ( Staff nurses) की तैनाती के आदेश जारी भी कर दिए हैं। इनमें से 70 स्टाफ नर्सों को आईजीएमसी( IGMC) में तैनात किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Big Breaking: HPSSC ने घोषित किया ये फाइनल रिजल्ट, 6 पद रह गए खाली
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच प्रदेश के लगभग सभी अस्पतालों में स्टाफ की कमी बनी हुई है। ऐसे में अस्थायी आधार पर भी नियुक्तियां की गई हैं। कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से 700 से अधिक स्टाफ नर्सों को भरने की प्रक्रिया आरंभ हुई थी, जिनमें से अब 306 नर्सों को नियुक्ति दी गई है। नया स्टाफ आने के बाद प्रदेश के अस्पतालों में जहां पर नर्सों की कमी थी वो पूरी होगी। उधर स्वास्थ्य विभाग ने स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टियों पर पहले ही रोक लगा रखी है। इसके अलावा पिछले दिनों जहां पर सरप्लस स्टाफ है उनको ऐसी जगहों पर भेजने की तैयारी चल रही है। जहां पर स्टाफ कम है या फिर ऐक ही जगह पर वर्षों से डटे हुए चिकित्सकों व अन्य हेल्थ कर्मियों ( Physicians and other health workers)के भी तबादले होने हैं। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग पहले ही लिस्ट मंगवा चुका है। जाहिर है जिस तरह से प्रदेश में कोरोना ( Corona) के मामले बढ़े हैं उसको देक्त हुए स्वास्थ्य सेवाओं का मजबूत होना बहुत जरूरी है। इसके लिए चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ के साथ तकनीकी स्टाफ की भी जरूरत है ताकि कोरोना को हराया जा सके।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group