- Advertisement -
शिमला। हिमाचल विधानसभा सचिवालय द्वारा नव निर्वाचित विधान सभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार के सम्मान में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विधायक विक्रम सिंह जरयाल व विधान सभा सचिवालय के समस्त अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे। इस अवसर पर विधान सभा सचिव यशपाल शर्मा ने विपिन सिंह परमार को टोपी व मफलर भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर विपिन सिंह परमार ने कहा कि विधान सभा एक सर्वोच्च संस्थान है जिसकी अपनी एक उच्च परम्परा तथा गरिमा है। उन्होंने कहा कि इस संस्थान की गरिमा तथा कार्यकुशलता बनाए रखने के लिए मुझे विधान सभा सचिवालय के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से अपेक्षा रहेगी तथा इसकी पवित्रता को अक्षुण बनाए रखने में सभी अपना योगदान देगें। उन्होंने कहा कि वह इस नए दायित्व को निभाने में अपना भरसक प्रयास करेंगे तथा सभी को साथ लेकर इस संस्थान की श्रेष्ठता बनाए रखने का प्रयास करेंगे।
- Advertisement -