-
Advertisement
हिमाचल में बनी 16 दवाओं के सैंपल फेल, दवाएं वापस बुलाने के आदेश जारी
सोलन। हिमाचल प्रदेश में बनी 16 दवाइयों के सैंपल (Medicine Sample) एक बार फिर फेल हुए हैं। केंद्रीय दवा मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) की ओर से जारी इस माह के ड्रग अलर्ट में फेल हुए 62 दवाओं के सैंपल में 16 हिमाचल की निकली हैं। CDSCO ने कुल 1000 दवाओं के सैंपल देशभर से एकत्र किए थे।
बता दें कि जिन दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं, उनमें एंटीबायोटिक, हाई ब्लड प्रेशर समेत विभिन्न बीमारियों की दवाएं (Medicines For Different Diseases) शामिल हैं। राज्य ड्रग विभाग (Himachal Drug Department) ने संबंधित उद्योगों को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिए हैं। इन सभी दवाओं का स्टॉक भी मार्केट से वापस बुलाने (Stock Recall) के आदेश दे दिए गए हैं।
यह भी पढ़े:पेड़ कटने से पहले ही लोगों को रोके वन विभाग- हाईकोर्ट का सख्त आदेश
इन उद्योगों की दवाइयों के सैंपल हुए फेल
सीडीएससीओ से मिली जानकारी के अनुसार अल्वस हैल्थ केयर उद्योग नालागढ़ की दवा डाइक्लोफेनेक टैबलेट 50 एमजी का बैच नम्बर एटी22201, मेडिपोल फार्मा बद्दी की दवा एसक्रोबिक एसिड सिरप का बैच नम्बर एमवीएस-005, एडविन फार्मा कालाअंब की दवा पारॉक्सैटाइन टैबलेट का बैच नम्बर एटीएक्स070647 व टरब्यूटालिन सलफेट सिरप का बैच नम्बर एएलएक्स07099, फार्मारूट्स हैल्थकेयर बरोटीवाला की दवा कैल्शियम कार्बोनेट का बैच नम्बर पीटी-30625, एसेंट फार्मा सोलन की दवा पैरासिटामोल हाईड्रोक्लोराइड का बैच नम्बर 22जीटी048, एएनजी लाइफ साइंस बद्दी की दवा एसक्रोबिक एसिड टैबलेट का बैच नम्बर टी392019 व टी392017, इवेंट कार्पोरेशन यूनिय कालाअंब पैंटाप्रोजोल टैबलेट का बैच नम्बर ईटी-22047, गल्फा लैबोटरीज बद्दी की दवा पैरासिटॉमोल का बैच नम्बर जीपीटी22001 व जीपीटी22002, सेंट क्योर फार्मा बद्दी की दवा रैबेप्राजोल का बैच नम्बर सीसीटी22065ए, मैक्सटर बॉयोजेनिक की दवा टेल्मीसार्टन टैबलेट का बैच नम्बर एमएस1एजे2302, जी लैबोटरीज पांवटा साहिब की दवा टोबरामाय्सिन का बैच नम्बर 1223-108 व बीआरओपी उद्योग कालाअंब की दवा पोबिडोन का बैच नम्बर पी1027 का सैंपल फेल हुआ है।